नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने मतदाताओं को किया जागरूक
भारती कला मंच ने नावानगर में नुक्कड़ नाटक कर लोगों को किया जागरूक


न्यूज विजन। बक्सर
बिहार विधानसभा आम चुनाव को लेकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को भारती कला मंच, बक्सर द्वारा नवानगर बाज़ार मेन रोड, वार्ड संख्या 07 में नुक्कड़ नाटक सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नवानगर प्रखंड में आयोजित हुआ।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने मतदान के महत्व को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत करते हुए आमजन विशेषकर युवाओं, महिलाओं एवं प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं को 6 नवम्बर को मतदान अवश्य करने हेतु प्रेरित किया। नाटक में यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि लोकतंत्र की सुदृढ़ता के लिए प्रत्येक मतदाता का मत अत्यंत महत्वपूर्ण है।
स्थानीय जनता की सक्रिय भागीदारी के बीच यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ तथा लोगों में मतदान के प्रति उत्साह व जिम्मेदारी की भावना को और अधिक मजबूत किया गया।
बक्सर जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि “वोट करेगा बक्सर” के संकल्प को व्यापक जनभागीदारी के साथ साकार किया जा सके। कलाकारों ने युवाओं, महिलाओं, युवतियों से मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।





