ईवीएम व वीवीपैट की जानकारी प्रदर्शित करने को डिजिटल मतदाता जागरूकता रथ हुआ रवाना
डिजिटल रथ 06 नवम्बर को होने वाले मतदान से पूर्व जिले के ग्रामीण क्षेत्रों, बाजार स्थलों एवं सार्वजनिक स्थलों का करेगा भ्रमण


न्यूज विजन। बक्सर
बिहार विधानसभा आम चुनाव को लेकर सोमवार को बक्सर जिले में डिजिटल मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस रथ को एनके गुंडे , जेनरल आब्जर्वर 201 डुमरांव, के. विवेकानंद, जेनरल आब्जर्वर – 202 राजपुर एवं डीएम डॉ विद्यानंद सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर डीडीसी, एडीएम, स्वीप नोडल समेत जिला प्रशासन की पूरी टीम उपस्थित रही। यह डिजिटल रथ 06 नवम्बर को होने वाले मतदान से पूर्व जिले के ग्रामीण क्षेत्रों, बाजार स्थलों एवं सार्वजनिक जमाव बिंदुओं पर भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक करेगा। रथ के माध्यम से ईवीएम – वीवीपैट की सही जानकारी, मतदान प्रक्रिया, मतदाता सुविधाओं तथा प्रत्येक एक वोट के महत्व को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया जाएगा।
डीएम ने कहा कि इस बार लक्ष्य केवल हाई टर्नअप नहीं बल्कि रिस्पॉन्सबल एवं इंफार्मड वोटिंग है। SVEEP अभियान के तहत डिजिटल आउटरीच + field based IEC दोनों माध्यमों से व्यापक जागरूकता चलायी जा रही है ताकि जिले में 75%+ मतदान सुनिश्चित हो। आब्जर्वर ने भी सभी मतदाताओं से अपील की कि 06 नवम्बर को लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिकतम संख्या में मतदान कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। एक वोट… भविष्य का निर्णय।





