कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक
मतदाता जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक एवं गीत-संगीत कार्यक्रम का ब्रह्मपुर में हुआ आयोजन


न्यूज विजन। बक्सर
ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के स्थित काली स्थान मुशहर टोली में भारती कला मंच बक्सर टीम के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक एवं गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराया। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन, विशेषकर युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों एवं प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित करना है। दल ने नुक्कड़ नाटक गीतों और संवादों के माध्यम से संदेश दिया कि लोकतन्त्र की पहचान, आपका मतदान।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने मतदान करने का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम 4 नवंबर 2025 तक बक्सर जिला में किया जाएगा। बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के दौरान अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, पटना द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है।
यह कार्यक्रम केन्द्रीय संचार ब्यूरो, पटना के अपर महानिदेशक एस.के मालवीय एवं कार्यालय प्रमुख कुमार सौरभ के निर्देशानुसार में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रभारी स्वीप कोषांग पदाधिकारी, एवं केन्द्रीय संचार ब्यूरो के नोडल अधिकारी डॉ राकेश चन्द्र आर्य की देखरेख में किया जा रहा है।





