POLITICS

डुमरांव विधानसभा में युवा जदयू का शक्ति प्रदर्शन, सोनवर्षा में उमड़ा जनसैलाब

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
बक्सर जिले के डुमरांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा में युवा जदयू बक्सर के बैनर तले एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में जनसैलाब उमड़ पड़ा और पूरा मैदान “राहुल सिंह जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह एवं डुमरांव विधानसभा के लोकप्रिय उम्मीदवार राहुल सिंह शामिल हुए। दोनों नेताओं का आगमन होते ही लोगों ने तालियों और नारों से जोरदार स्वागत किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष संटू पटेल ने की, जबकि संचालन और आयोजन में डाॅ. बलजीत पटेल की प्रमुख भूमिका रही।

 

इस अवसर पर चुनाव अभियान समिति के सदस्य राधेश्याम कुशवाहा, डुमरांव विधानसभा प्रभारी लालबहादुर महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष संटू पटेल, राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य रोहित ओझा एवं युवा जदयू जिलाध्यक्ष मोहित कुशवाहा समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। अपने संबोधन में पंकज सिंह ने कहा कि युवा जदयू की यह ऊर्जा और जोश इस बात का प्रमाण है कि बिहार में विकास की राह पर आगे बढ़ने के लिए जनता एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा जता रही है। उन्होंने कहा कि राहुल सिंह जैसे ऊर्जावान और जनसमर्पित उम्मीदवार को जिताना डुमरांव के विकास की कुंजी साबित होगा।

 

वहीं राहुल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आपका स्नेह और विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। डुमरांव की जनता ने हमेशा विकास का साथ दिया है, और इस बार हम सब मिलकर नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में डुमरांव को बिहार का मॉडल क्षेत्र बनाएंगे। कार्यक्रम में उपस्थित हजारों समर्थकों ने राहुल सिंह के समर्थन में जमकर नारे लगाए “राहुल सिंह जिंदाबाद”, “नीतीश कुमार जिंदाबाद”, “डुमरांव का बेटा, सबका सहारा”। कार्यक्रम का आयोजन संटू पटेल के निजी मैरेज हाॅल में किया गया था, जहां युवा कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी और अनुशासित व्यवस्था देखने को मिली। कार्यक्रम के अंत में स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं ने एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार राहुल सिंह की प्रचंड जीत का संकल्प लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button