शेखपुरा में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बक्सर के खिलाड़ियों का जलवा, जीते स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक

 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
बिहार के शेखपुरा जिले में आयोजित एसजीएफआई राज्य स्तरीय अंडर-17 ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बक्सर जिले के युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे जिले का नाम गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता के दौरान बक्सर के खिलाड़ियों ने अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा और अनुशासन का परिचय देते हुए स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक हासिल किए।
 
 
 
 
 
 
 
 
कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी संजय कुमार एवं अपर समाहर्ता लखिन्दर पासवान ने संयुक्त रूप से किया, जबकि जिला खेल पदाधिकारी सुजीत कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। प्रतियोगिता में बक्सर जिले के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सचिन कुमार सिंह (DAV School) — वजन वर्ग: अंडर 59 किग्रा — रजत पदक (Silver), सौरभ कुमार सिंह (DAV School) — वजन वर्ग: अंडर 78 किग्रा — स्वर्ण पदक (Gold), विनायक कुमार (+2 B.D. High School) — वजन वर्ग: अबव 78 किग्रा — कांस्य पदक (Bronze) पदक जीतकर जिले का मान सम्मान बढ़ाया।
 
 
 
 
बक्सर ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार सिंह, प्रेसिडेंट सुनील कुमार, और उपाध्यक्ष शैलेश सिंह ने सभी विजेता खिलाड़ियों एवं उनके प्रशिक्षकों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है, बल्कि बक्सर जिले के लिए गौरव की बात भी है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि इन खिलाड़ियों ने दिखा दिया है कि बक्सर के युवा किसी भी मंच पर अपने कौशल का परचम लहरा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ये खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी जिले का नाम रोशन करेंगे।
विद्यालय के शिक्षकगण, प्रिंस, अमन कुमार सिंह, श्रीष्टि राज, तथा अभिभावकों ने भी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उत्साह को बढ़ाया। विशेष रूप से सौरभ कुमार सिंह के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें राष्ट्रीय स्तर के चयन के लिए भी बधाई दी गई। बक्सर ताइक्वांडो समुदाय ने आशा जताई है कि जिले के युवा खिलाड़ी इसी तरह समर्पण और लगन से खेल के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूते रहेंगे।
 





