बेटे का मुंडन कराने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम

 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
बुधवार की सुबह चौसा मुख्य सड़क मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मृतक युवक अपने बेटे का मुंडन संस्कार कराने बक्सर जा रहा था, लेकिन रास्ते में हुई इस भयावह दुर्घटना ने पूरे परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया।
 
 
 
 
 
 
 
 
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी स्वर्गीय बबन सिंह के पुत्र रविशंकर सिंह के रूप में हुई है। रविशंकर अपनी पत्नी, बच्चे, मां कस्तुरी देवी, और अन्य परिजनों के साथ अपने बेटे का मुंडन कराने के लिए टेम्पो (ऑटो) से बक्सर जा रहे थे। जब उनका टेम्पो चौसा पशु मेला से कुछ दूरी आगे बढ़ा, तभी अचानक सड़क पर दो कुत्ते आ गए। कुत्तों को बचाने के प्रयास में चालक ने संतुलन खो दिया और टेम्पो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इस हादसे में टेम्पो पर सवार सभी लोग घायल हो गए।
 
 
 
 
स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और सभी घायलों को चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल रविशंकर सिंह, शिव कुमार, कस्तुरी देवी और निधि कुमारी को बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल रेफर किया गया। हालांकि, सदर अस्पताल लाने के क्रम में रविशंकर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रविशंकर अपने पुत्र और साले के पुत्र का मुंडन संस्कार कराने बक्सर जा रहे थे। इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घर में मातम छा गया और परिवार के सदस्य रो-रोकर बेहाल हो गए। वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी।
ग्रामीणों के अनुसार, चौसा मुख्य मार्ग पर आवारा पशुओं के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि सड़क पर नियमित निगरानी और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
 





