POLITICS

डुमरांव की जनता अब चाहती है बिहार बदलाव — डॉ. अजीत कुशवाहा बोले, हमारी सरकार देगी सम्मानजनक रोजगार और बेहतर शिक्षा

न्यूज़ विज़न। बक्सर 
मंगलवार को डुमरांव से महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी कॉम डॉ अजीत कुशवाहा ने सुबह सुबह डुमरांव विधानसभा के विभिन्न छठ घाटों पर जाकर लोगों को छठ की शुभकामनाएं देते हुए जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। जनसंपर्क अभियान भरौली से शुरू होकर गिरिधर बरांव, सारा, पनियारी, मड़ियां, डिहरी, सलसला, रामनगर, बाली, वैना होते हुए चनवथ तक पहुंचा।

 

डुमरांव विधानसभा से महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी डॉ अजीत कुशवाहा ने संबोधन में कहा कि समाज के किसी भी व्यक्ति के विकास में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार का व्यापक महत्व होता है। जिस समाज को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की समुचित व्यवस्था हो जाए उसका ही विकास संभव है, लेकिन भाजपा समर्थित बिहार की विगत बीस साल की सरकार ने इन विषयों पर जरा भी काम नहीं किया। ये सरकार इन क्षेत्रों में बीस साल में क्या योगदान की है ये कभी बता नहीं पाते। इस बार जब हमारी सरकार बनेगी तो हम बच्चों के बेहतर शिक्षा की, लोगों के सम्पूर्ण ईलाज की और युवाओं के सम्मानजनक रोजगार की व्यवस्था करने को प्रतिबद्ध है और हमने इस बात को अपने सत्रह महीने की सरकार के दौरान साबित भी करके दिखाया है।

 

 

बीस साल की खटारा सरकार लोगों के पढ़ाई दवाई रोजगार की व्यवस्था नहीं करती, बस चुनाव के समय आने पर खाते में पैसा डालने का ढोंग करती है। इस बात को भी अमित शाह ने अपने भाषणों में स्पष्ट कर दिया है सरकार द्वारा महिलाओं के खाते में डाला गया दस हजार की राशि सहयोग राशि नहीं बल्कि ऋण के रूप में दिया गया धन है। महिलाओं को दी गई दस हजार की राशि गिफ्ट या अनुदान नहीं बल्कि कर्ज के बतौर दी गई राशि है जिसकी वसूली इनकी सरकार बनने पर ये लोग करेंगे। लेकिन अगर हमारी सरकार बनती है तो हमलोग इन ऋण को पूरे तौर पर माफ कर देने का काम करेंगे। आगे उन्होंने डुमरांव की जनता के साथ साथ बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा कि आप अपने वोट की ताकत का उपयोग करते हुए डुमरांव के साथ साथ पूरे बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने का काम करें, हमारी सरकार बनने के बाद हम पढ़ाई, दवाई, रोजगार, किसानी हर क्षेत्र में बेहतर से बेहतर काम करने का भरोसा दिलाते है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button