एआईएमआईएम ने बसपा प्रत्याशी को दिया समर्थन
मंगलवार को एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष मो अजहर खान ने बसपा प्रत्याशी अभिमन्यु कुशवाहा को दिया समर्थन


न्यूज विजन। बक्सर
आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के जिलाध्यक्ष मो अजहर खान ने मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अभिमन्यु कुशवाहा को समर्थन दिया। इस मौके पर बसपा पार्टी कार्यालय में प्रत्याशी अभिमन्यु कुशवाहा ने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ आईएमएमआईएम के
जिलाध्यक्ष मो अजहर खान को माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्कवागत किया।
मौके पर मो खान ने कहा कि हमारी पार्टी एआईएमआईएम बसपा प्रत्याशी अभिमन्यु को पूर्ण समर्थन देती है। उन्होंने बताया कि बसपा प्रत्याशी अभिमन्यु द्वारा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सौहार्द को लेकर उठाए गए मुद्दे हमारी पार्टी की विचारधारा से मेल खाती है। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील किया कि एकजुट होकर अभिमन्यु कुशवाहा की मदद करें।
उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम सदैव जनता की आवाज उठाने और क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध रही है। यही वजह है कि पार्टी ने यह निर्णय लिया है। बसपा के प्रत्याशी अभिमन्यु कुशवाहा ने आईएमएमआईएम का समर्थन मिलने के बाद कहा कि पार्टी और मजबूती मिलेगी।





