आस्था के महापर्व छठ पर रेडक्रॉस सोसाइटी ने लगाया सहायता एवं स्वास्थ्य शिविर, श्रद्धालुओं की की गई सेवा

 

न्यूज विज़न। बक्सर
लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर शहर के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से इस वर्ष भी सहायता एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। संस्था के सचिव डॉ. श्रवण तिवारी के नेतृत्व में रेडक्रॉस की टीम ने घाटों पर पहुंचकर श्रद्धालुओं की सहायता की और स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान कीं।
शिविर में स्वयंसेवकों एवं चिकित्सकों की टीम द्वारा थके हुए व्रतियों और श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार, आवश्यक दवाएं, पीने का स्वच्छ पानी और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। संगठन के सदस्यों ने घाटों पर व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का भी सहयोग किया ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
 
 
 
 
 
 
 
 
इस अवसर पर दीपक अग्रवाल, सोहन सिंह, एम. आ., बुलबुल जी, जमाल जी समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने रेडक्रॉस टीम की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की सामाजिक सेवाएँ छठ जैसे विशाल पर्व में अत्यंत आवश्यक हैं, क्योंकि लाखों की संख्या में लोग घाटों पर एकत्र होते हैं।
रेडक्रॉस सचिव डॉ. श्रवण तिवारी ने बताया कि संस्था हर वर्ष छठ जैसे लोक आस्था के पर्व पर सेवा शिविर लगाकर श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करती है। उन्होंने कहा कि “छठ महापर्व केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि यह मानवता और सामूहिक सहयोग की भावना को भी प्रकट करता है।”
छठ घाटों पर दिनभर रौनक रही, वहीं रेडक्रॉस के स्वयंसेवकों की सक्रियता ने श्रद्धालुओं को राहत पहुंचाई। संस्था की इस सेवा भावना की सराहना हर ओर की जा रही है।
 
 
 
 
 





