छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को दें सर्वोच्च प्राथमिकता : डीएम
डीएम एवं एसपी ने चौसा प्रखण्ड के छठ घाटों का निरीक्षण


न्यूज विजन। बक्सर
डीएम डॉ विद्यानंद सिंह एवं एसपी शुभम आर्या ने चौसा प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के अवसर पर एडीएम, ओएसडी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा नगर पंचायत चौसा के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे।
निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मोटर बोट से घाटों पर की जा रही तैयारियों का विस्तृत अवलोकन किया। अधिकारियों ने घाटों की सफाई व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, प्रकाश की समुचित व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता, बैरिकेडिंग तथा यातायात व्यवस्था की समीक्षा की। जिला पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। घाटों पर सभी आवश्यक तैयारियां समयबद्ध रूप से पूर्ण कर ली जाए तथा किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने, भीड़ नियंत्रण एवं यातायात प्रबंधन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की जाए और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तत्परता बनाए रखी जाए।
जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि छठ महापर्व शांति, श्रद्धा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो। सभी विभागों को पारस्परिक समन्वय के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है।





