राजपुर में जदयू चुनाव कार्यालय का भव्य उद्घाटन, पूर्व मंत्री संतोष निराला ने भरी जीत की हुंकार



न्यूज़ विज़न। बक्सर
बुधवार को राजपुर विधानसभा क्षेत्र के राजपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित एनडीए समर्थित जनता दल (यू) के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने फीता काटकर किया। इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता और एनडीए के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह का माहौल उत्साह और जोश से भरा रहा।








कार्यक्रम में संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री संतोष निराला ने कहा कि राजपुर की जनता विकास, सुशासन और स्थिर सरकार की पक्षधर है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं में क्रांतिकारी परिवर्तन देखा है। आने वाले विधानसभा चुनाव में हमें इस विकास यात्रा को और मजबूत बनाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती और जनता तक सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुँचाना ही जीत की कुंजी है। प्रत्येक कार्यकर्ता को यह सुनिश्चित करना होगा कि एनडीए सरकार की उपलब्धियों की जानकारी हर घर तक पहुँचे।




चुनाव कार्यालय के शुभारंभ के दौरान कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में संकल्प लिया कि वे पूरे समर्पण और एकजुटता के साथ एनडीए प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान क्षेत्रीय नेताओं ने भी अपने विचार रखे और कहा कि जनता का विश्वास एनडीए के साथ है, क्योंकि विकास ही उनकी पहचान है। मौके पर जदयू, भाजपा और अन्य सहयोगी दलों के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने पूर्व मंत्री निराला का स्वागत करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में राजपुर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए की जीत तय है।
उद्घाटन समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं की ऊर्जा, निष्ठा और जनसेवा के प्रति समर्पण देखकर यह विश्वास और भी दृढ़ हुआ कि जनता के सहयोग से राजपुर में विकास और सुशासन का यह सफर लगातार आगे बढ़ता रहेगा।

