डुमरांव में जदयू प्रत्याशी राहुल सिंह का जनसंपर्क अभियान तेज़, बोले — अब जनता विकास के नाम पर छलावा नहीं सहेगी!



न्यूज विज़न। बक्सर
डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी राहुल सिंह का जनसंपर्क अभियान लगातार तेज़ी पकड़ रहा है। उन्होंने आज डिहरा, दंगोली, किरनी, महादेवगंज और कटकीनार गांवों का दौरा कर स्थानीय लोगों से संवाद किया और आशीर्वाद मांगा।








जनसमूह को संबोधित करते हुए राहुल सिंह ने कहा कि “डुमरांव की जनता अब विकास के नाम पर छलावा नहीं सहेगी। मौजूदा विधायक ने जनता को ठगने और सरकार की योजनाओं को रोकने का काम किया है।” उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की कई योजनाएं चल रही हैं, लेकिन डुमरांव में उनका लाभ धरातल तक नहीं पहुंच पाया।




राहुल सिंह ने कहा कि यह चुनाव किसी व्यक्ति का नहीं, बल्कि सम्मान और विकास का है। मेरी लड़ाई डुमरांव के विकास के अभाव से है। इस दौरान ग्रामीणों ने फूलमालाओं से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा कि डुमरांव को एक ऐसे नेता की जरूरत है जो जमीन से जुड़ा हो और काम करने की नीयत रखता हो।

