बक्सर के चारों विधानसभा में तैयार हुआ चुनावी अखाड़ा : 52 प्रत्याशियों में मुकाबला तय
ब्रह्मपुर से 8, डुमरांव से 16, राजपुर से 13 और बक्सर सदर से 15, प्रशासन ने 25 कंपनी फोर्स के साथ संभाली कमान



न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण से पहले बक्सर जिला पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गया है। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि सोमवार को समाप्त होते ही जिले की चारों विधानसभाओं : ब्रह्मपुर, डुमरांव, राजपुर और बक्सर सदर में अब कुल 52 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं।








जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि ब्रह्मपुर से 8, डुमरांव से 16, राजपुर से 13 और बक्सर सदर से 15 उम्मीदवार अब मुकाबले में हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन वापसी के अंतिम दिन बक्सर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय अमरेंद्र पांडे और ब्रह्मपुर से जनसुराज पार्टी के डॉ. सत्यप्रकाश तिवारी ने अपना नाम वापस ले लिया। डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह चुनावी तैयारियों में जुटा है। सभी प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार प्रशिक्षण, मतदाता सूची की प्रति और पहचान पत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि प्रचार-प्रसार में पारदर्शिता बनी रहे।




चुनाव सुरक्षा को लेकर जिले में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 25 कंपनियां तैनात की गई हैं, जो चारों विधानसभा क्षेत्रों में फ्लैग मार्च और पेट्रोलिंग कर रही हैं। प्रशासन का उद्देश्य है कि मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी माहौल में संपन्न हो। डीएम डॉ. सिंह ने सभी प्रत्याशियों और मतदाताओं से अपील की है कि वे आचार संहिता का सख्ती से पालन करें और लोकतंत्र के इस पर्व को सफलता की ओर ले जाने में प्रशासन का सहयोग करें।

