तुरई डिहरा मध्य विद्यालय में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, रंगोली से लेकर नारा लेखन तक में बिखेरी रचनात्मकता
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत इटाढ़ी में आयोजित हुआ दो दिवसीय स्वीप कार्यक्रम



न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के इटाढ़ी प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय तुरईडिहरा में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 16 एवं 18 अक्टूबर को विद्यालय परिसर में संपन्न हुई।








कार्यक्रम के दौरान नारा लेखन, चित्रांकन, मेहंदी, दीया मेकिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूरे विद्यालय परिसर का माहौल बच्चों के उत्साह और रचनात्मकता से खुशनुमा बना रहा। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी प्रधानाध्यापक विकास कुमार ने किया।




विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं के नाम इस प्रकार रहे :-
नारा लेखन प्रतियोगिता
प्रथम – प्रिंस कुमार पाठक
द्वितीय – शुभम कुमार
तृतीय – आशीष कुमार
चित्रांकन प्रतियोगिता
प्रथम – शुभम कुमार
द्वितीय – सलोनी कुमारी
तृतीय – सिमरन कुमारी
मेहंदी प्रतियोगिता
प्रथम – श्रुति कुमारी
द्वितीय – निशा कुमारी
तृतीय – सोनी कुमारी
दीया मेकिंग प्रतियोगिता
ग्रुप ए (वर्ग 1 से 5):
प्रथम – मित्तल पाठक
द्वितीय – सलोनी कुमारी
तृतीय – सिमरन कुमारी
ग्रुप बी (वर्ग 6 से 8):
प्रथम – प्रिंस कुमार पाठक
द्वितीय – शुभम कुमार
तृतीय – राहुल पाठक
रंगोली प्रतियोगिता
ग्रुप ए
प्रथम – संध्या एवं उनकी टीम
द्वितीय – सचिन एवं उनकी टीम
तृतीय – सलोनी एवं उनकी टीम
ग्रुप बी
प्रथम – शुभम एवं उनकी टीम
द्वितीय – खुशबू एवं उनकी टीम
तृतीय – सोनम एवं उनकी टीम
निर्णायक मंडल में विकास कुमार, मोहित यादव, अनिल पाठक, विश्वजीत कुमार, विंध्याचल प्रसाद, राकेश कुमार एवं उपेंद्र बहादुर शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने मतदान के महत्व का संदेश दिया। इस आयोजन की सफलता में मोहित यादव, राकेश कुमार, सुहानी राय एवं रविशंकर का योगदान सराहनीय रहा।

