RELIGION

धूमधाम से मनाया गया पंचमुखी हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंचमुखी हनुमान मंदिर में कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्दशी के पावन अवसर पर हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन मंदिर के महंत आदरणीय श्री रमाकांत जी महाराज के पावन सानिध्य एवं मार्गदर्शन में बड़ी ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ।

 

इस अवसर पर महंत रमाकांत जी महाराज ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि “श्रीराम भक्त हनुमान जी सर्वगुण सम्पन्न, बाल ब्रह्मचारी एवं प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त हैं, जो अपने भक्तों के संकट हरने और उनके कल्याण हेतु सदा तत्पर रहते हैं।” उन्होंने कहा कि “हनुमान जी कलयुग में भी निराश जीवन में उत्साह और आस्था का संचार करते हैं तथा मानव जीवन को आदर्श पथ पर चलने की प्रेरणा देते हैं।” महाराज जी ने बताया कि हनुमान जी को उनकी अनंत शक्ति और मंगलकारी स्वभाव के कारण अनेक नामों से जाना जाता है — अंजनि पुत्र, पवनसुत, शंकर सुवन, केसरी नंदन, बजरंगबली, रामदूत, सीता शोक विनाशक, लक्ष्मण प्राण दाता, फाल्गुन सखा आदि नाम उनके दिव्य गुणों के प्रतीक हैं।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. राजेश कुमार पाण्डेय की देखरेख में वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना के साथ किया गया। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शाम के समय मंदिर परिसर में भव्य सजावट और रौशनी की जगमगाहट ने अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया। मंदिर की साज-सज्जा ने दिव्यता और भक्ति का वातावरण बना दिया। पूजन, हवन एवं महावीरी झंडा स्थापित किए जाने के पश्चात मंगल गायन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्रसिद्ध भोजपुरी गायक सम्राट भरत शर्मा व्यास, अशोक मिश्रा, के.के. पंडित, बटेश्वर यादव, जितेन्द्र कुमार, सोनू पाण्डेय, गुड्डू पाठक, जेपी तिवारी, मुकुल सिंह, पीयूष मिश्रा, मनीष पटेल, राहुल रंगीला, शेषनाथ ओझा एवं हंसराजू यादव सहित कई प्रसिद्ध गायकों ने अपनी भक्ति-रस से ओतप्रोत प्रस्तुतियों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भक्तिमय वातावरण में “जय श्रीराम”, “जय हनुमान” के उद्घोष और मंत्रोच्चार से पूरा परिसर गूंज उठा।

कार्यक्रम में शहर के गणमान्य अतिथि जैसे निगरानी अन्वेषक डीएसपी डॉ. पवन कुमार, पूर्व सीनेटर अजय कुमार मुनमुन, संदीप ठाकुर, अशोक द्विवेदी, श्रीमन पाठक, अंकित पाण्डेय, बीरू राय, अभिलाष सिंह, सहित कई विशिष्ट व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। व्यवस्थापक के रूप में डॉ विमलेश पांडे, डॉ पंकज पांडे रहे। पंचमुखी हनुमान मंदिर द्वारा आयोजित इस हनुमान जन्मोत्सव समारोह ने समाज में सद्भावना, भक्ति और एकता का संदेश दिया तथा भक्ति और उल्लास के वातावरण में कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button