रोटरी बक्सर ने सीपीआर की दी मुफ्त ट्रेनिंग, मानसिक स्वास्थ्य ज्ञान पर हुई चर्चा
ट्रेनिंग के दौरान रोटरी अध्यक्ष डॉ दिलशाद आलमी ने बच्चों के बीच बांटी मिठाइयां



न्यूज विजन। बक्सर
रोटरी बक्सर के अध्यक्ष डॉ दिलशाद आलमी ने कहा कि पीएच कैंप के तहत रोटरी की योजना पूरे जिले में कराई जा रही है। पिछले सप्ताह साबित खिदमत अस्पताल में सर्वाइकल वैक्सीनेशन कैंप एवं जागरूकता अभियान किया गया था एवं श्री चंद्र मंदिर पर सैकड़ों मरीज मुफ्त देखेंगे गए थे।












उन्होंने बताया कि रोटरी के तहत सीपीआर की मुफ्त ट्रेनिंग दी गई। कैंप में मानसिक स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। ट्रेनिंग के दौरान नरेंद्र देव स्कूल में दीवाली से पूर्व मिठाई का वितरण किया गया। लगभग 150 बच्चों ने सीपीआर पर चर्चा सुनी। विद्यालय के शिक्षक सहित प्राचार्य अंजू मौजूद रहीं।
वहीं रोटरी के प्रोजेक्ट चेयर रमाशंकर सिंह सहित सचिव साहिल, रोटरेक्ट राहुल, इम्तियाज अंसारी, अजमेरी रीना व आशा मौजूद थीं। डॉ दिलशाद आलम लगातार स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चला रहे हैं जिसकी वजह से मरीजों को इलाज में सहूलियत रहती है। मौके पर अजय उपाध्याय और रंजीत ने कहा कि लगातार रोटरी सेवा दे रही है। स्कूल में वायरिंग की समस्या को दूर करने का भरोसा अध्यक्ष रोटरी अध्यक्ष डॉ दिलशाद आलमी दिया।

