CRIME

कम्हरिया के समीप ई-रिक्शा चालक से लूट कांड में पुलिस ने 9 अपराधियों को किया गिरफ्तार

लूटा गया रिक्शा और मोबाइल बरामद

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में लगभग दस दिन पहले हुए ई-रिक्शा चालक पर हमले और लूटपाट की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लूटा गया ई-रिक्शा व मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।

 

ज्ञात हो कि 7 अक्टूबर की सुबह ई-रिक्शा चालक संतोष यादव उर्फ गुड्डू यादव, निवासी मुफस्सिल थाना क्षेत्र, अपने ई-रिक्शे के साथ सवारी लेकर निकले थे। इसी दौरान कम्हरिया गांव के पास कुछ अपराधियों ने उन्हें रोक लिया। आरोप है कि अपराधियों ने संतोष यादव की बेरहमी से पिटाई की, उनके हाथ-पैर बांध दिए और उन्हें मरा हुआ समझकर खेत में फेंक दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को सदर अस्पताल बक्सर में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बाद में वाराणसी रेफर कर दिया गया।

 

घटना के बाद बक्सर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्या ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया। टीम का नेतृत्व एसडीपीओ गौरव पांडेय और मुफस्सिल थानाध्यक्ष शंभु भगत को सौंपा गया। टीम ने तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और नौ आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में फरहान, पिता मो. सलीम (सिविल लाइन, बक्सर),  हिमांशु कुमार, पिता स्व. अनिल साह (सिंडिकेट, बक्सर), नीतीश कुमार, पिता दिनेश चौधरी (गोलंबर, औद्योगिक थाना), सलमान खान, पिता फैयाज खान (औद्योगिक थाना, बड़की सरिमपुर), राहुल कुमार वर्मा, पिता सुनील वर्मा (औद्योगिक थाना, बड़की सरिमपुर), प्रिंस कुमार जायसवाल (औद्योगिक थाना, निरंजनपुर), परमात्मानंद पांडेय, पिता भानु पांडेय (ग्राम+थाना सिमरी, रामो पट्टी), चन्दन कुमार यादव, पिता राधेश्याम यादव (औद्योगिक थाना, मंझरिया), मो. रेहान, पिता मो. राजू (समसुद्दीन नगर, थाना सोहनी पट्टी) शामिल है।

एसपी शुभम आर्या ने बताया कि टीम के सदस्यों ने अत्यंत कुशलता और मेहनत से मामले का खुलासा किया है। उनके मुताबिक, अपराधियों से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिली हैं। उन्होंने कहा कि टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों ने उत्कृष्ट कार्य किया है। उन्हें उनके सराहनीय योगदान के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। वही बरामदगी में एक लूटा हुआ ई-रिक्शा, एक मोबाइल फोन, अपराध में प्रयुक्त अन्य सामग्रियाँ शामिल है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और गिरफ्तारी से क्षेत्र के लोगों में संतोष है। ग्रामीणों ने बक्सर पुलिस की सक्रियता की सराहना की है और कहा कि इस तरह की तत्परता से अपराध पर अंकुश लगेगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button