पोलिंग अफसरों को EVM एवं VVPAT का संचालन, मॉक पोल की प्रक्रिया से कराया गया अवगत
लोकतंत्र के महापर्व के सफल संचालन हेतु मतदान कर्मियों को दी गई ट्रेनिंग



न्यूज विजन। बक्सर
आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को एमपी हाई स्कूल, बक्सर में पीठासीन पदाधिकारीओं तथा नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय, बक्सर में पोलिंग अफसरों को ट्रेनिंग दी गई। प्रशिक्षण का संचालन मास्टर ट्रेनरों द्वारा नोडल पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग के मार्गदर्शन में किया गया।








प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों ने मतदान प्रक्रिया से संबंधित सभी बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मतदान केंद्र की तैयारी, EVM एवं VVPAT का संचालन, मॉक पोल की प्रक्रिया, मतदान के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियां, दिव्यांग मतदाताओं की सहायता तथा मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के अनुपालन से जुड़ी आवश्यक जानकारियां दी। प्रशिक्षण सत्र में मास्टर ट्रेनरों ने प्रत्येक मतदान कर्मी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि मतदान दिवस पर सभी प्रक्रियाएं समय पर एवं विधिवत संपन्न हो, ताकि प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का उपयोग करने में कोई कठिनाई न हो।




जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, बक्सर डॉ. विद्यानंद सिंह ने कहा कि हर मतदान कर्मी लोकतंत्र का प्रहरी है। उनका दायित्व केवल तकनीकी प्रक्रिया तक सीमित नहीं, बल्कि मतदाता के प्रति संवेदनशीलता और निष्पक्षता भी उतनी ही आवश्यक है।
डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी प्रशिक्षण को गंभीरता से लें और मतदान दिवस से पहले प्रत्येक प्रक्रिया का पूर्ण अभ्यास कर लें। इस अवसर पर प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

