OTHERS

मतदान केंद्रों की सुरक्षा एवं चुनाव प्रक्रिया के दौरान शांति बनाए रखने का दिया निर्देश

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ की समन्वय बैठक 

न्यूज विजन। बक्सर

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में गुरुवार को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल एवं भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों के साथ बैठक हुई। बैठक में आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को लेकर सुरक्षा व्यवस्था, गश्ती दलों की तैनाती, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों की पहचान, मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था एवं चुनाव प्रक्रिया के दौरान शांति और निष्पक्षता बनाए रखने के विषय पर विस्तृत चर्चा की गई।

 

 

जिलाधिकारी ने सभी बलों को निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करें एवं किसी भी परिस्थिति में कानून-व्यवस्था बनाए रखें। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

 

 

 

बैठक के दौरान केंद्रीय बलों के अधिकारियों द्वारा उनके ठहराव, पेयजल, बिजली, शौचालय, एवं भोजन जैसी मूलभूत सुविधाओं से संबंधित आवश्यकताओं पर भी चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर और गुणवत्तापूर्ण रूप से सुनिश्चित की जाएं ताकि बलों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

 

 

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्थानीय पुलिस और केंद्रीय बलों के बीच समन्वय के साथ संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च, क्षेत्र भ्रमण और संवेदनशील इलाकों की निगरानी की जाएगी। मौके पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवम डुमराओं नोडल पदाधिकारी (सुरक्षा), पुलिस उपाधीक्षक (हेड क्वार्टर)जिला समन्वयक एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button