OTHERS

शक्ति सदन का मानवाधिकार आयोग की टीम ने किया निरीक्षण

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
बुधवार को शहर के बाजार समिति रोड स्थित शक्ति सदन का निरीक्षण बिहार राज्य मानव अधिकार आयोग (BHRC) की टीम ने किया। इस दौरान आयोग के आईजी राजेश कुमार एवं रजिस्ट्रार शैलेन्द्र कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे और संस्था की समग्र व्यवस्था का जायजा लिया।

 

निरीक्षण के क्रम में दोनों अधिकारियों ने संस्था में मौजूद सभी अधिकारियों एवं कर्मियों से एक-एक कर विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने आवासित महिलाओं से भी बातचीत की और उनके रहन-सहन, भोजन, स्वास्थ्य सुविधाओं एवं सुरक्षा से संबंधित सवाल पूछे। महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए, जिसके बाद आयोग की टीम ने समग्र व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया। अधिकारियों ने कहा कि संस्था के कर्मियों द्वारा महिलाओं के पुनर्वास के प्रति दिखाई जा रही तत्परता सराहनीय है। बताया गया कि शक्ति सदन में आवासित महिलाओं के परिजनों का पता लगाकर या समझा-बुझाकर उन्हें जल्द से जल्द पुनर्वासित करने की प्रक्रिया लगातार जारी रहती है।

 

निरीक्षण के उपरांत दोनों पदाधिकारी संस्था की साफ-सफाई, अनुशासन और कार्यप्रणाली से संतुष्ट दिखे। उन्होंने कर्मियों को इसी प्रकार मानवीय दृष्टिकोण से कार्य जारी रखने की सलाह दी। इस अवसर पर संस्था के सचिव बिनोद कुमार सिंह, डीपीएम संतोष राकेश, आरटीओ साधना सहित अन्य कर्मचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button