डाकघर कर्मी पर हमला कर डेढ़ लाख रुपये की लूट, पुलिस जांच में जुटी



न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के नावानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत केसठ–कतिकनार नहर मार्ग पर बुधवार को दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। खरवनिया गांव के मोड़ के पास अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने कतिकनार डाकघर के कर्मी पर हमला कर उनसे करीब डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। इस दौरान अपराधियों ने विरोध करने पर डाक कर्मी को चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।








घटना की जानकारी मिलते ही नावानगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। घायल डाककर्मी को ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केसठ ले जाया गया, जहां से उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल डाककर्मी की पहचान विनय कुमार, निवासी संजय कॉलोनी, फरीदाबाद (हरियाणा) के रूप में हुई है। वे इन दिनों कतिकनार डाकघर में कार्यरत हैं। बुधवार को वे कतिकनार से पैसा लेकर केसठ पोस्ट ऑफिस जा रहे थे, तभी रास्ते में खरवनिया गांव के पास अपराधियों ने घेरकर हमला कर दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि विनय कुमार बाइक से जा रहे थे, तभी दो अज्ञात बाइक सवारों ने उन्हें रोक लिया और पैसे से भरा बैग छीनने लगे। विरोध करने पर अपराधियों ने चाकू मार दिया, जिससे वे मौके पर ही बेहोश हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें खून से लथपथ अवस्था में सड़क किनारे पाया और तत्काल पीएचसी केसठ पहुंचाया।




घटना की पुष्टि करते हुए नावानगर थानाध्यक्ष कुसुम कुमार केशरी ने बताया कि घायल डाककर्मी फिलहाल बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती हैं और होश में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कर्मी के होश में आने के बाद उसका बयान दर्ज किया जाएगा। उसी के आधार पर घटना की सच्चाई सामने आ सकेगी। फिलहाल प्रारंभिक सूचना पर जांच की जा रही है। घटना को संदिग्ध मानते हुए सभी पहलुओं पर जांच जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अपराधियों के भागने के रास्तों की पहचान की जा रही है। पुलिस की एक टीम आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

