OTHERS

जिला स्तर पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में फाउंडेशन स्कूल के 20 छात्र छात्राओं मेडल एवं ट्रॉफी किया अपने नाम

विद्यालय में आयोजित हुआ सम्मान समारोह, चार खिलाड़ियों का एथलेटिक्स एवं खो खो के लिए प्रमंडल स्तर पर हुआ चयन

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
मंगलवार को गुरुदास मठिया, इटाढ़ी रोड स्थित फाउंडेशन स्कूल में हर्षोल्लास और उत्साह भरा वातावरण देखने को मिला। विद्यालय प्रांगण में उन खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिन्होंने हाल ही में सम्पन्न जिला खेल-कूद प्रतियोगिता 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना तथा जिला प्रशासन, बक्सर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई थी, जिसमें जिले के सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों के लगभग 3200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इतने बड़े स्तर पर हुए इस आयोजन में फाउंडेशन स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 20 मेडल और ट्रॉफी अपने नाम कीं। विद्यालय के लिए यह क्षण न केवल गर्व का विषय रहा बल्कि यह इस बात का प्रमाण भी है कि फाउंडेशन स्कूल खेल एवं शिक्षा दोनों क्षेत्रों में अपनी उत्कृष्टता को निरंतर बनाए हुए है। चार दिनों तक चले इस प्रतियोगिता में आधे से अधिक मेडल्स केवल एक ही विद्यालय—फाउंडेशन स्कूल द्वारा जीतना विद्यालय की खेल संस्कृति, समर्पण और अनुशासन का प्रतीक है।

 

छात्र छात्राओं का विभिन्न खेलों में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ:

बास्केटबॉल U-14 बालक वर्ग – उपविजेता,
बास्केटबॉल U-17 बालक वर्ग – विजेता,
U-14 बालिका वर्ग 200 मीटर दिव्या कुमारी – स्वर्ण पदक U-14 बालिका वर्ग 400 मीटर दिव्या कुमारी – स्वर्ण पदक
U-14 बालक वर्ग मोहित कुमार – रजत पदक
बैडमिंटन U-14 बालिका वर्ग सौम्य समृद्धि – स्वर्ण पदक,
U-17 शॉट- पुट बालक वर्ग कमल नयन – स्वर्ण पदक,
U-14  400 मीटर बालक वर्ग हर्षित कुमार – कांस्य पदक,
U-17 400 मीटर बालक वर्ग रीशु यादव – रजत पदक,
वुशु बालिका वर्ग दिव्या कुमारी एवं राजलक्ष्मी गुप्ता – स्वर्ण पदक,
ताइक्वांडो बालिका वर्ग शारदा कुमारी एवं अंजली कुमारी – स्वर्ण पदक,
U-17 जैवलिन थ्रो बालक वर्ग कमल नयन – रजत पदक,
खो-खो U-14 बालक वर्ग – उपविजेता,
खो-खो U-14 बालिका वर्ग – उपविजेता,
खो-खो U-17 बालक वर्ग–विजेता,
वॉलीबॉल U-14 बालक वर्ग – विजेता

 

इन शानदार उपलब्धियों के साथ विद्यालय के एथलेटिक्स और खो-खो के खिलाड़ियों का चयन प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता हेतु हो चुका है। ये खिलाड़ी अब पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पटना में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। विद्यालय परिवार ने शुभकामनाओं के साथ सभी खिलाड़ियों को विदा किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज त्रिगुण  ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा “खेल केवल पदक जीतने का माध्यम नहीं, बल्कि यह जीवन में अनुशासन, एकता, टीम वर्क और आत्मविश्वास विकसित करने का एक सशक्त साधन है। हमारे विद्यार्थियों ने न केवल विद्यालय बल्कि पूरे जिले का गौरव बढ़ाया है। फाउंडेशन स्कूल का लक्ष्य सदैव छात्रों के सर्वांगीण विकास पर रहा है — जहाँ शिक्षा के साथ-साथ खेल, नैतिकता और नेतृत्व के गुण भी विकसित हों। मैं सभी विजेता खिलाड़ियों, उनके प्रशिक्षकों और अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ।”

प्रधानाचार्य के साथ विद्यालय के सभी शिक्षकों ने खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में विद्यालय परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस कार्यक्रम में श्री एस के तिवारी,श्री सरदार सिंह ,श्री इमरान खान,डॉ एस के दुबे,रामायण राय,अनिल ओझा,सरोज सिंह,मीना श्रीवास्तव,अजय तिवारी,बीरेंद्र प्रधान,बंदना मैडम एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने सभी खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बधाई दी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button