रंगोली बना मतदान के प्रति लोगों को किया जागरूक
आंगनबाड़ी सेविकाओं ने स्वीप कार्यक्रम के तहत बनाई आकर्षक रंगोली



न्यूज विजन। बक्सर
मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली के माध्यम से संदेश।बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड के अंतर्गत आईसीडीएस (आंगनवाड़ी सेविकाओं) द्वारा मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विशेष पहल की गई। इस अवसर पर आँगनवाड़ी केंद्रों पर रंगोली बनाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।








रंग-बिरंगी रंगोलियों के माध्यम से महिलाओं व युवाओं को यह संदेश दिया गया कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी आवश्यक है। “मेरा वोट – मेरा अधिकार” और “पहले मतदान, फिर जलपान” जैसे नारे लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे थे।




इस अवसर पर उपस्थित सेविकाओं ने मतदाताओं को आगामी चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का संकल्प भी दिलाया। कार्यक्रम का उद्देश्य मिशन 75% मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करना और ग्रामीण स्तर पर लोकतांत्रिक चेतना को मजबूत करना था। यह गतिविधि स्वीप कार्यक्रम के तहत की गई, जिसका संचालन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह के निर्देशानुसार किया जा रहा है।

