POLITICS
दूसरे दिन निर्दलीय उम्मीदवार से खुला नामांकन का खाता
निर्दलीय प्रत्याशी सुधाकर मिश्रा ने भरा नामांकन का परचा



न्यूज विजन। बक्सर
बिहार विधानसभा आम चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है। सोमवार को अनुमंडल कार्यालय में नामांकन को लेकर सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। नामांकन के दूसरे दिन भी अनुमंडल कार्यालय के आसपास सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम था। बैरिकेडिंग के अंदर आम लोगों के आने जाने की मनाही थी।








नामांकन के दूसरे दिन सुधाकर मिश्रा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सदर एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी के यहां नामांकन दाखिल किया। सदर एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि सोमवार को कुल 06 नाजिर रसीद की बिक्री हुई। अब तक कुल 16 नाजिर रसीद की बिक्री हो चुकी है।

