मतदान कर्मियों को निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित प्रत्येक चरण की दें व्यावहारिक जानकारी: डीएम
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन–2025 को लेकर नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय में चल रहे ट्रेनिंग का डीएम ने किया निरीक्षण



न्यूज विजन। बक्सर








बिहार विधानसभा आम निर्वाचन–2025 की तैयारियों के क्रम में सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह व उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी ने नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय प्रशिक्षण केंद्र का प्रशासनिक निरीक्षण किया। इस केंद्र पर द्वितीय एवं तृतीय मतदान कर्मियों (P2-P3) का प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जा रहा है ।




निरीक्षण के दौरान डीएम ने प्रशिक्षण की समग्र व्यवस्था, उपस्थिति, अनुशासन, सामग्री वितरण एवं प्रशिक्षण की गुणवत्ता की जांच की। साथ ही प्रशिक्षण प्रक्रिया में प्रयुक्त ईवीएम, वीवीपैट, कंट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट के प्रदर्शन एवं संचालन से संबंधित पहलुओं की समीक्षा की गई।
प्रशिक्षण में संलग्न मास्टर ट्रेनरों को निर्देश दिया कि सभी मतदान कर्मियों को निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित प्रत्येक चरण की स्पष्ट एवं व्यावहारिक जानकारी प्रदान की जाए। मतदान दिवस पर किसी प्रकार की तकनीकी अथवा प्रक्रियागत त्रुटि की संभावना नहीं रहनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान संबंधित कोषांगों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि प्रशिक्षण केंद्रों पर सुव्यवस्थित व्यवस्थाएं, उपयुक्त बैठने की व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, पेयजल एवं लॉजिस्टिक प्रबंधन की समुचित उपलब्धता बनी रहे। यह भी निर्देश दिया कि प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत सभी कर्मियों का डाटा संकलन, रिपोर्टिंग एवं मूल्यांकन समयबद्ध ढंग से किया जाए, जिससे निर्वाचन कार्य की दक्षता में वृद्धि
सभी मतदान कर्मियों को निदेशित किया गया कि अपने दायित्व का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, तत्परता एवं निष्पक्षता के साथ करें, जिससे जिले में शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं भयमुक्त मतदान संपन्न हो सके।

