OTHERS

बक्सर में किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी का भव्य शुभारंभ

त्योहारों पर ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर्स और “शॉप एंड विन” अभियान की शुरुआत 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
बिहार के बक्सर जिले के पीपी रोड स्थित होटल रिवरफ्रंट परिसर में किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने अपने 10वें गौरवपूर्ण एक्सक्लूसिव शो रूम का भव्य शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह में किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के निदेशक पराग शाह ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर शो रूम का उद्घाटन किया।

 

त्योहारी सीजन के अवसर पर किसना ने अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर्स की घोषणा की है जिसमे डायमंड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 75% तक की छूट, गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 25% तक की छूट, ICICI बैंक क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड पर 5% अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट।  इसके साथ ही कंपनी ने एक विशेष “शॉप एंड विन” कैम्पेन की भी शुरुआत की है, जिसके तहत ग्राहक 1000 से अधिक स्कूटर और 200 से अधिक कारें जीतने का मौका पा सकते हैं।

 

इस अवसर पर निदेशक पराग शाह ने कहा कि बक्सर हमारे विकास सफर का एक अहम पड़ाव है। इस त्योहारी मौसम में लॉन्च के माध्यम से हम किसना ज्वेलरी की खूबसूरती को और अधिक लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं, ताकि हर उपहार और समारोह को यादगार बनाया जा सके। फ्रेंचाइजी पार्टनर परशुराम वर्मा ने कहा कि किसना के साथ जुड़ना गर्व की बात है। हमारा उद्देश्य बक्सर की जनता को शानदार डिजाइन और बेहतरीन शॉपिंग अनुभव प्रदान करना है।


हरी कृष्णा ग्रुप के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक घनश्याम ढोलकिया ने कहा  कि बक्सर में हमारा 10वां एक्सक्लूसिव शो रूम लॉन्च करना हमारे लिए बेहद खास है। यह हमारे विज़न ‘हर घर किसना’ को साकार करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है, ताकि देश की हर महिला तक डायमंड ज्वेलरी की पहुंच बनाई जा सके। समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता निभाते हुए, किसना ने शो रूम लॉन्च के अवसर पर रक्तदान शिविर, भोजन वितरण एवं वृक्षारोपण अभियान का भी आयोजन किया। इस मौके पर आर.के. ज्वेलर्स के प्रो. विनय कुमार, तनिष्क के दीपक पांडेय व वर्षा पांडेय समेत शहर के सैकड़ों प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button