पेंशनर्स एसोसिएशन के सम्मेलन की तिथि बढ़ाई गयी, आगामी 23 नवम्बर को होगा सम्मलेन



न्यूज़ विज़न। बक्सर
आचार संहिता लागू होने के मद्देनज़र 12 अक्टूबर को निर्धारित बक्सर जिला पेंशनर्स एसोसिएशन का वार्षिक जिला सम्मेलन अब नई तिथि पर आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में शुक्रवार को एसोसिएशन की स्वागत समिति की विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला मंत्री अरुण ओझा ने की।








बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सम्मेलन अब 23 नवंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। सभी सदस्यों ने माना कि चुनावी आचार संहिता के कारण प्रशासनिक अनुमति एवं आयोजन संबंधी प्रक्रियाओं में असुविधा उत्पन्न हो सकती है, इसलिए कार्यक्रम की तिथि आगे बढ़ाना उचित होगा। बैठक में उपस्थित वरिष्ठ सदस्यों नित्यानंद, हरे राम सिंह, नंदकिशोर गुप्ता, कन्हैया प्रसाद, अमरनाथ सिंह एवं धर्मदेव तिवारी ने प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि यह निर्णय संगठन की गरिमा और सामूहिक सुविधा दोनों के हित में है।




बैठक के दौरान सम्मेलन की नई तिथि तय होने के साथ-साथ आयोजन की रूपरेखा, स्वागत समिति की जिम्मेदारियां और कार्यक्रम स्थल की तैयारी पर भी चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि आगामी सप्ताह में विस्तृत कार्यक्रम-सूची एवं आमंत्रण प्रक्रिया की घोषणा की जाएगी। जिला मंत्री अरुण ओझा ने बताया कि सम्मेलन में जिले के सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आमंत्रित किया जाएगा, ताकि संगठन को और सशक्त एवं एकजुट बनाया जा सके।

