जदयू विधि प्रकोष्ठ ने मनाया आभार दिवस, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डॉ. आनंद कुमार को दी शुभकामनाएं


न्यूज़ विज़न। बक्सर
व्यवहार न्यायालय बक्सर के प्रांगण में बुधवार को दोपहर लगभग 1:30 बजे जनता दल (यूनाइटेड) विधि प्रकोष्ठ, बक्सर जिला इकाई द्वारा “आभार दिवस” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री विकास पुरुष नीतीश कुमार एवं जदयू विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आनंद कुमार के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के उद्देश्य से मनाया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बिहार सरकार द्वारा राज्य के अधिवक्ताओं के हित में लिए गए ऐतिहासिक फैसले के प्रति आभार व्यक्त करना था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डॉ. आनंद कुमार के अथक प्रयासों से बिहार के अधिवक्ताओं को राहत प्रदान करने वाले कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं, जिनका लाभ अब प्रदेशभर के वकीलों को मिलेगा। आभार दिवस के अवसर पर उपस्थित अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डॉ. आनंद कुमार के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया और उनके नेतृत्व की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान पूरे न्यायालय परिसर में उत्साह और उल्लास का माहौल देखा गया।
इस अवसर पर विनोद कुमार सिंह (जिला अध्यक्ष, जदयू विधि प्रकोष्ठ, बक्सर), आदित्य कुमार वर्मा, अवधेश राय, कामेश्वर शर्मा, विकास कुमार मुकुट, संकट पाठक, वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, बेबी कुमारी, दिव्या डायमंड, सत्यनारायण राय, अनिल चौधरी, धीरज कुमार, राकेश रंजन सहाय, राणा प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए। सभी अधिवक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह कदम अधिवक्ता समाज के सम्मान और सुरक्षा को और सुदृढ़ करेगा।





