बक्सर से वाराणसी जाने के क्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक लापता, परिजनों में बढ़ी चिंता



न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगराव पंचायत के संगराव गांव निवासी 73 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक राजनारायण सिंह सोमवार से लापता हैं। वे मंगलवार की सुबह बक्सर रेलवे स्टेशन से वाराणसी जाने के लिए निकले थे, लेकिन 12 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अब तक उनका कोई पता नहीं चल सका है।








परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, राजनारायण सिंह पिछले कई वर्षों से वाराणसी में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं, वहीं उनका स्थायी घर संगराव गांव में है। सोमवार को वे अपने गांव आए थे और मंगलवार की सुबह परिजनों को यह कहकर निकले कि वे वाराणसी वापस जा रहे हैं। उन्होंने सुबह की पहली पैसेंजर ट्रेन पकड़ने के लिए बक्सर रेलवे स्टेशन का रुख किया था। हालांकि दोपहर तक जब वे अपने वाराणसी आवास पर नहीं पहुंचे और उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ बताने लगा, तो परिजन चिंतित हो उठे। इसके बाद उनके रिश्तेदारों, परिचितों और मित्रों से संपर्क किया गया, लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली।




परिजनों ने बताया कि उनकी उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए वे काफी चिंतित हैं। फिलहाल उनकी फोटो और विवरण बक्सर रेल थाना समेत जिले के अन्य थानों में भेज दिया गया है, ताकि खोजबीन तेज की जा सके। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है और विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर सूचना साझा की जा रही है। परिजनों ने आम लोगों से भी सहयोग की अपील की है। यदि किसी को राजनारायण सिंह कहीं दिखाई दें तो कृपया तुरंत राजपुर थाना, बक्सर रेल थाना या फिर उनके परिजनों को नीचे दिए गए नंबरों पर सूचित करें —
99312 25230
91221 19200
राजनारायण सिंह के अचानक लापता होने से उनके परिवार और गांव में चिंता और बेचैनी का माहौल बना हुआ है। सभी उनके सकुशल मिलने की प्रार्थना कर रहे हैं।

