बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ पश्चिमी बक्सर की मासिक बैठक संपन्न



न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को श्वेत नगर, बक्सर में बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ पश्चिमी बक्सर की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सूबेदार मेजर जे.पी. सिंह ने की, जबकि मंच संचालन संघ के निर्देश नायब सूबेदार जयराम सिंह ने किया।








बैठक में अध्यक्ष महोदय ने संगठन की मजबूती और विस्तार पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि संघ को जल्द से जल्द मजबूत बनाया जाए और अधिक से अधिक संख्या में पूर्व सैनिक, वीर नारियां तथा विधवाओं को संगठन से जोड़ा जाए। अध्यक्ष महोदय ने बताया कि दिनांक 3 अक्टूबर 2025 को उनकी मुलाकात डिफेंस सेक्रेट्री डॉ. नित्यम चंद्रा से हुई थी। इस मुलाकात के दौरान चर्चा किए गए बिंदुओं की जानकारी विस्तार से उपस्थित सैनिकों को दी गई। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि महाशिवरात्रि स्वास्थ्य हॉस्पिटल के निरीक्षण के उपरांत उसे संगठन की ओर से पैनल में शामिल करने की पहल की जा रही है, जिससे सैनिकों व उनके परिजनों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके।




बैठक में मौजूद सभी वक्ताओं ने एक-एक करके संगठन की मजबूती को लेकर अपने-अपने सुझाव रखे और संघ के हित में उपयोगी विचार साझा किए। इस अवसर पर कुछ नए सदस्यों ने भी संगठन की सदस्यता ग्रहण की। हालांकि खराब मौसम के कारण कई पूर्व सैनिक बैठक में शामिल नहीं हो सके। बैठक के अंत में अध्यक्ष महोदय ने उपस्थित सभी सदस्यों से सुझाव आमंत्रित किए। किसी के पास अतिरिक्त सुझाव न होने पर बैठक समाप्त करने की घोषणा की गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों के लिए जलपान की विशेष व्यवस्था की गई। बैठक का समापन भारत माता की जय घोष, राष्ट्रगान तथा शहीद सैनिकों के प्रति 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुआ।
इस बैठक में बड़ी संख्या में सैनिक शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष नायब सूबेदार तारा बाबू, सचिव नायब सूबेदार मिथिलेश कुमार यादव, कोषाध्यक्ष नायब सूबेदार फूलबदन सिंह, सूबेदार मेजर शिव मुनि सिंह, सूबेदार मेजर ददन सिंह, हवलदार शिवकुमार सिंह, संयोजक नायब सूबेदार जनार्दन सिंह, नायब सूबेदार रियाजुद्दीन, सूबेदार मदन सिंह, सूबेदार ए.के. सिंह, के साथ-साथ सैकड़ों पूर्व सैनिक मौजूद रहे, जिनका नाम उल्लेखित नहीं किया जा सकता।

