खेत में काम कर रहे मजदूरों पर गिरा ठनका, एक की मौत दो गंभीर
ब्रह्मपुर दियारा में दर्दनाक हादसा, गांव में छाया मातम



न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार की दोपहर ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के गायघाट दियारा में आसमान से गिरी बिजली ने तीन मजदूरों की जिंदगी उजाड़ दी। खेत में काम कर रहे मजदूरों पर ठनका गिरने से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। अचानक हुई इस त्रासदी से पूरे इलाके में मातम पसर गया।








मृतक की पहचान 46 वर्षीय रामजी बिंद (पिता स्व. भिखारी बिंद, ग्राम ओझवलिया टोला, पंचायत योगिया) के रूप में हुई है। हादसे के समय वे अपने गांव के अन्य मजदूरों के साथ खेत में काम कर रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर बाद मौसम अचानक बदल गया। आसमान में काले बादल छा गए और तेज गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान आसमान से बिजली गिरी, जो सीधे मजदूरों पर आकर गिरी।ठनके की चपेट में आने से रामजी बिंद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पास में काम कर रहे प्रदीप बिंद (पिता उतिल बिंद) और संतोष बिंद (पिता सुदामा बिंद) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से ब्रह्मपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।




घटना की जानकारी मिलते ही ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया। हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुंची, मृतक के घर कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और लोग मृतक परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि दियारा क्षेत्र में अक्सर खेतों में काम करने वाले लोग ठनके की चपेट में आ जाते हैं। उन्होंने सरकार से मृतक परिवार को उचित मुआवजा व राहत देने की मांग की है। साथ ही भविष्य में ऐसे हादसों से बचाव के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाने की भी अपील की है।
थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से प्राकृतिक आपदा में मृतक परिवार को सरकारी सहायता दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि खेतों और खुले मैदानों में काम करने वालों के लिए ठनका हमेशा घातक साबित होता है।

