OTHERS

बक्सर के लाल डॉ. अरुण कुमार की विश्वस्तरीय उपलब्धि, शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शामिल

न्यूज़ विज़न।  बक्सर
जिले के खड़ईचा गांव के मूल निवासी और वर्तमान में पटना स्थित महावीर कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान में वरीय वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत डॉ. अरुण कुमार ने बक्सर सहित पूरे बिहार का मान बढ़ाया है। अमेरिका की प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय और एल्सेवियर विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से प्रकाशित विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों की सूची में उनका नाम दर्ज किया गया है।

 

इस सूची में वैज्ञानिकों को उनके-अपने शोध क्षेत्रों में किए गए उत्कृष्ट कार्यों और उनके प्रभाव के आधार पर शामिल किया जाता है। इसके लिए उद्धरण मेट्रिक्स (Citation Metrics) को प्रमुख आधार माना जाता है। डॉ. कुमार की इस उपलब्धि से न केवल बक्सर जिला, बल्कि पूरा राज्य गौरवान्वित है। करीब दो दशक से महावीर कैंसर अस्पताल और शोध संस्थान में सेवारत डॉ. अरुण कुमार अब तक 181 शोध पत्र विभिन्न अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित कर चुके हैं, जिनमें से 5 शोध पत्र विश्व प्रसिद्ध ‘नेचर’ पत्रिका में प्रकाशित हुए हैं। कैंसर के क्षेत्र में उनके शोध कार्यों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष मान्यता प्राप्त है।

 

परिवार और ग्रामीणों में हर्ष

डॉ. कुमार बक्सर जिले के खड़ईचा गांव निवासी स्वर्गीय मोती प्रसाद एवं माता प्रभावती देवी के तीन पुत्रों में सबसे छोटे हैं। उनकी सफलता से पूरा गांव गदगद है। ग्रामीण गोपाल जी दुबे और संजय कुमार ने कहा कि अरुण बचपन से ही मेधावी रहे हैं और आज उनकी मेहनत ने गांव और जिले का नाम रोशन किया है। महावीर कैंसर संस्थान के वैज्ञानिकों और कर्मचारियों ने भी उनके इस गौरवपूर्ण क्षण पर प्रसन्नता व्यक्त की। वहीं, मेथोडिस्ट अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आर.के. सिंह ने डॉ. कुमार को इस सफलता पर शुभकामनाएँ दीं।

वैज्ञानिक का कहना

अपनी इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि यह सफलता माता-पिता के आशीर्वाद और पत्नी ममता कुमारी (मिक्की) के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने बताया कि वे कैंसर शोध के क्षेत्र में भारत का प्रतिनिधित्व कई देशों में कर चुके हैं।

* रूस : कैंसर की रोकथाम पर शोध कार्य प्रस्तुत किया।
* जापान : पित्त की थैली में कैंसर संबंधी शोध पर भारत का पक्ष रखा।
* इंग्लैंड : सामान्य कैंसर से जुड़े विषयों पर अंतरराष्ट्रीय मंच पर चर्चा की।

बक्सर को कैंसर मुक्त बनाने का संकल्प

डॉ. कुमार ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से समाज को बचाना है। उन्होंने घोषणा की कि बक्सर जिले को कैंसर मुक्त बनाने के लिए उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button