RELIGION

जय हिंद क्लब श्री गौरी शंकर मंदिर में माता रानी का भव्य दरबार, प्रसाद एवं भंडारे की हुई विशेष व्यवस्था

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
नवरात्रि के पावन अवसर पर शहर के सोहनी पट्टी स्थित श्री गौरी शंकर मंदिर परिसर में जय हिंद क्लब की ओर से इस बार माता रानी का दरबार बड़े ही भव्य और श्रद्धामय रूप से सजाया गया है। सिंहासन पर विराजमान मां का दिव्य रूप भक्तों को दर्शन मात्र से ही आध्यात्मिक आनंद प्रदान कर रहा है।

 

क्लब द्वारा श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रसाद और भंडारे की व्यवस्था की गई है। सप्तमी के दिन माता रानी का प्रसाद साबूदाने की खीर के रूप में वितरित किया गया। वहीं महानवमी के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पूड़ी, हलवा और सब्जी के साथ भोजन कराया जाएगा। इसके बाद विजयादशमी के दिन खिचड़ी का प्रसाद भक्तों के बीच वितरित होगा। मंदिर परिसर और उसके आसपास का दृश्य भी भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। सरोवर के चारों ओर रंग-बिरंगी लाइटों की झिलमिलाहट से पूरा वातावरण दिव्य आभा बिखेर रहा है। मंदिर परिसर से लेकर सड़क तक बिजली की झालरों से इस प्रकार सजाया गया है मानो दुल्हन का श्रृंगार किया गया हो। साथ ही जगह-जगह जीवंत झांकियां भी प्रस्तुत की गई हैं, जिसने भक्तों का मन मोह लिया।

 

इस आयोजन को सफल बनाने में जय हिंद क्लब के अध्यक्ष चक्रवर्ती चौधरी, महासचिव दिलीप कुमार सिन्हा उर्फ गुरु लाल, कार्यकारिणी अध्यक्ष जयवंत कुमार श्रीवास्तव, सचिव मुन्ना शर्मा, कोषाध्यक्ष मुन्ना पाठक के साथ-साथ अनिल ओझा, सत्यराज सिन्हा, रोहित पटेल, विकास कश्यप, राजा पटेल, अमित आर्य, बंटी कुमार, प्रिंस कुमार, शिवम पाठक, पिंटू शर्मा आदि सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। उनकी सराहनीय भूमिका से ही यह आयोजन भक्तिमय वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हो रहा है।भक्तों ने जय हिंद क्लब की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि नवरात्रि पर इस तरह की श्रद्धामयी सजावट और प्रसाद वितरण से पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह और सामाजिक एकजुटता का संदेश फैल रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button