बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हर्षवर्धन समेत सभी पदाधिकारियों को वर्षा पांडेय ने किया सम्मानित
बिहार क्रिकेट में नया इतिहास, हर्षवर्धन 24 साल की उम्र में बने सबसे युवा अध्यक्ष, BCA की नई टीम संभालेगी जिम्मेदारी



न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर जिला क्रिकेट संघ (DCA) की अध्यक्ष वर्षा पांडेय ने आज बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) की वार्षिक आमसभा एवं चुनाव 2025-2028 में भाग लिया। इस अवसर पर 24 वर्षीय हर्ष वर्धन निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। वे बिहार क्रिकेट के इतिहास में अब तक के सबसे युवा अध्यक्ष बने हैं। यह बदलाव नई सोच, नई ऊर्जा और नई संभावनाओं का प्रतीक माना जा रहा है।








वर्षा पांडेय ने हर्ष वर्धन सहित सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों प्रिया कुमारी (उपाध्यक्ष), जियाउल अरेफिन (सचिव), अभिषेक नंदन (कोषाध्यक्ष), रोहित कुमार (संयुक्त सचिव)—को शॉल और बुके देकर सम्मानित किया। BCA की नई टीम ने कहा कि उनकी प्राथमिकता होगी क्रिकेट के जमीनी स्तर को मजबूत करना, युवा खिलाड़ियों के लिए अधिक अवसर प्रदान करना, राज्य में क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करना।




वही वर्षा पांडेय ने इस मौके पर कहा कि बिहार क्रिकेट में यह नई टीम युवा ऊर्जा और समर्पण के साथ खेल को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। हमारा उद्देश्य है कि बक्सर के खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा सकें। हम सभी मिलकर बिहार क्रिकेट को मजबूती और नई दिशा देंगे। इसके साथ ही BCA ने घोषणा की कि पुरुष सीनियर और अंडर-23 टीमों के चयन परीक्षण व तैयारी शिविर 30 सितंबर 2025 से पटना के मोइन-उल-हक स्टेडियम में शुरू होंगे। खिलाड़ियों को 29 सितंबर शाम 4:00 बजे तक रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।

