जिले के आईटी सहायक एवं कार्यपालक सहायकों की बैठक, सामूहिक हड़ताल और भूख हड़ताल का लिया निर्णय



न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले में कार्यरत सभी आईटी सहायक एवं कार्यपालक सहायकों की बैठक रविवार को समाहरणालय परिसर स्थित नए सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कार्यपालक सहायक सेवा संघ के जिला अध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने की, जबकि संचालन बिहार राज्य आईटी कमी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष निर्मल कुमार ने किया।








बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार और अधिकारियों की उदासीनता पर नाराजगी व्यक्त की। निर्मल कुमार ने कहा कि सेवा नियमितीकरण, वेतनमान और अन्य प्रमुख मांगों को लेकर लगातार सरकार एवं संबंधित विभागों को आवेदन दिए गए, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। मजबूरीवश अब आईटी सहायक और कार्यपालक सहायक सामूहिक आंदोलन का रास्ता अपनाने को बाध्य हैं।




उन्होंने घोषणा की कि दुर्गा पूजा के बाद कार्यालय खुलते ही 3 और 4 अक्टूबर को सभी विभागों के आईटी सहायक और कार्यपालक सहायक दो दिवसीय सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे। इसके बाद भी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो 6 अक्टूबर से भूख हड़ताल शुरू की जाएगी। दीनानाथ सिंह ने कहा कि सरकार और प्रशासन को कई बार गुहार लगाई गई, लेकिन हमारी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया। ऐसे में विभागीय कर्मचारियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। आंदोलन के माध्यम से अब अपनी आवाज मजबूती से उठाई जाएगी।

बैठक में बड़ी संख्या में कार्यपालक सहायकों और आईटी सहायकों ने हिस्सा लिया। इनमें प्रमुख रूप से रोहित कुमार, अवधेश कुमार, सुधेन्दु प्रसाद, चंद्र विजय कुमार, महेंद्र प्रसाद, राजेश कुमार, विपिन कुमार, कमलेश कुमार, बबलू प्रसाद पासवान, रोहन कुमार, सुनील कुमार, धनलाल पासवान, पंकज तिवारी, जितेंद्र कुमार, राजीव कुमार, धनजी प्रसाद, राकेश कुमार, सोनू कुमार, संतोष कुमार, महेंद्र यादव, रवि जी समेत सैकड़ों कर्मी शामिल रहे। बैठक में सभी ने एकमत से तय किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन लगातार जारी रहेगा।

