एससी-एसटी आयोग की समीक्षा बैठक में कई विभागों की लापरवाही उजागर, सदस्य राजू खरवार ने अधिकारियों को दी चेतावनी



न्यूज़ विज़न। बक्सर
राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग, बिहार के सदस्य राजू खरवार ने शनिवार को बक्सर आगमन पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में एससी-एसटी वर्ग से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन, जन शिकायतों, जमीन से संबंधित मामलों और अत्याचार की घटनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान कई विभागों की ओर से संतोषजनक प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई।








राजू खरवार ने बैठक के पश्चात परिषदन में प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि राज्य सरकार की ओर से एससी-एसटी समाज के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस वर्ग के बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय और छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। साथ ही आरटीई अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों में एससी-एसटी बच्चों के नामांकन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि आयोग ने इस संबंध में रिपोर्ट मांगी थी कि किस विद्यालय में कितने बच्चों का नामांकन हुआ है, लेकिन विभागीय स्तर पर समय पर रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराई गई। बाद में इसे भेजने की बात कही गई।




आयोग सदस्य ने कहा कि सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन अगर हमारे ही लोग योजनाओं से वंचित कर दिए जाएंगे तो यह स्थिति स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने एडीएम, डीएसपी और अन्य अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि भविष्य में यदि आयोग की बैठक में विभागों द्वारा संतोषजनक और स्पष्ट प्रतिवेदन नहीं दिया गया तो आयोग बाध्य होकर उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा करेगा। उन्होंने कहा कि एससी-एसटी वर्ग को योजनाओं का लाभ दिलाना सरकार की प्राथमिकता है और इसमें लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वीडियो देखें :

