प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन बक्सर इकाई ने अधिकारियों से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन



न्यूज़ विज़न। बक्सर
शुक्रवार को प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन, पटना (राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद) की बक्सर जिला इकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी से औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जिले के निजी विद्यालयों से संबंधित विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा।








इस अवसर पर नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार पाठक ने अपनी पूरी टीम का परिचय कराया। पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष भरत प्रसाद, सचिव सरोज कुमार, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार, संयुक्त सचिव रवींद्र सिंह, सतीश चंद्र त्रिपाठी, प्रकाश पाण्डेय, कन्हैयालाल राय और बसंत सिन्हा शामिल रहे। बैठक में एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि निजी विद्यालयों को आए दिन कई प्रकार की जटिल ऑनलाइन प्रक्रियाओं का सामना करना पड़ता है। आरटीई (RTE) के तहत नामांकन होने के बावजूद अब तक विद्यालयों को राशि का भुगतान नहीं मिला है, जिससे वित्तीय समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। वहीं यू-डाइस (UDISE) पोर्टल भरने के दौरान कई तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, कई विंडो समय पर नहीं खुलते। इसी तरह, विद्यालय पंजीकरण, आपार आईडी, टीसी काउंटर साइन कराने जैसी प्रक्रियाओं में भी विद्यालयों को असुविधा होती है। ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को लेकर भी कई व्यावहारिक कठिनाइयों का जिक्र किया गया।




जिला अध्यक्ष डॉ. प्रदीप पाठक ने कहा कि एसोसिएशन नई ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ निजी विद्यालयों की समस्याओं के समाधान हेतु कार्य करेगी। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि शिक्षण संस्थानों को प्रशासनिक सहयोग प्रदान किया जाए ताकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वे एसोसिएशन द्वारा उठाए गए मुद्दों पर गंभीरता से विचार करेंगे और समाधान के लिए यथासंभव कदम उठाएंगे।

