महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में एनएसएस स्थापना दिवस पर कार्यक्रम, अंजली दुबे और विराज कुमार बने एंबेसडर



न्यूज़ विज़न। बक्सर
बुधवार को महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय, बक्सर में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की स्थापना दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन कॉलेज परिसर स्थित कमरा संख्या–8 में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ और शिक्षक गण उपस्थित रहे।








कार्यक्रम का संचालन NSS के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. बीरेन्द्र प्रसाद ने किया। उन्होंने स्वयंसेवकों को NSS की शपथ दिलाते हुए संगठन की सामूहिक भावना, सामाजिक योगदान और सेवा भावना के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि NSS का उद्देश्य युवाओं में समाज सेवा की चेतना जगाना और उन्हें समाज के लिए रोल मॉडल बनने की दिशा में प्रेरित करना है। इस अवसर पर रेड रिबन क्लब के अंतर्गत डॉ. रास बिहारी शर्मा ने विद्यार्थियों को संक्रामक रोगों के बारे में जागरूक किया। विशेष रूप से उन्होंने HIV/AIDS जैसी गंभीर बीमारी की जानकारी दी और इससे बचाव के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि युवाओं को न केवल खुद जागरूक रहना चाहिए, बल्कि समाज में भी इस विषय पर जागरूकता फैलानी चाहिए।




कार्यक्रम के दौरान NSS एंबेसडर का चयन भी किया गया। छात्राओं में से सेमेस्टर–3 की अंजली दुबे को और छात्रों में विराज कुमार को NSS एंबेसडर चुना गया। चयनित एंबेसडर्स को आगे समाज सेवा की गतिविधियों में नेतृत्व प्रदान करने और कॉलेज के अन्य विद्यार्थियों को प्रेरित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर महाविद्यालय के कई वरिष्ठ शिक्षकगण मौजूद रहे और उन्होंने NSS से जुड़ने वाले विद्यार्थियों को समाज में सक्रिय योगदान देने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों ने भी संकल्प लिया कि वे राष्ट्रीय सेवा योजना के आदर्शों को आत्मसात कर समाज सेवा में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएँगे।

