CRIME

झारखंड के हजारीबाग में करंट लगने से बक्सर के युवा इंजीनियर की मौत

मृतक राजद नेता लालबाबू यादव का छोटा पुत्र एवं छात्र राजद नेता रह चुका था

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
शहर के नया बाजार मोहल्ला शोक में डूबा हुआ है। यहां के निवासी और राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लालबाबू यादव के छोटे पुत्र मोहित यादव (28 वर्ष) की झारखंड के हजारीबाग में करंट लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार समेत पूरे इलाके में कोहराम मच गया है।

 

मिली जानकारी के अनुसार मोहित यादव हजारीबाग स्थित एक निजी कंपनी में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। बुधवार की सुबह करीब 10 बजे वे ड्यूटी पर थे। काम के दौरान अचानक वे करंट की चपेट में आ गए। बिजली का जोरदार झटका लगते ही मोहित मौके पर ही गिर पड़े। सहकर्मियों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मोहित यादव न केवल पढ़ाई में होनहार थे, बल्कि छात्र राजनीति में भी सक्रिय रहे। वे छात्र राजद के नेता रह चुके थे और संगठन में उनकी सक्रियता तथा व्यवहार कुशलता के कारण युवाओं में काफी लोकप्रिय थे। उनके मित्रों ने उन्हें मिलनसार और हंसमुख स्वभाव का बताया।

 

परिवार और समाज में शोक की लहर

नया बाजार स्थित उनके घर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। परिवार के लोग रो-रोकर बेहाल हैं। पिता लालबाबू यादव की राजनीतिक पहचान के कारण जिले के कई पार्टी नेता, कार्यकर्ता और आम लोग भी उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। मोहित यादव दो भाइयों में छोटे थे और अविवाहित थे। उनकी अचानक हुई इस असमय मौत से पूरा बक्सर शोकाकुल है। मोहित की मौत की खबर फैलते ही बक्सर के राजनीतिक और सामाजिक हलकों में गहरा दुख है। कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर भी श्रद्धांजलि दी और परिवार को इस कठिन घड़ी में धैर्य रखने की प्रार्थना की।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button