बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आयोजित



न्यूज़ विज़न। बक्सर
आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुट गया है। इसी क्रम में मंगलवार को समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में मास्टर ट्रेनर्स के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. विद्यानन्द सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।








कार्यक्रम में उपस्थित मास्टर ट्रेनर्स को निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने ईवीएम (EVM) का हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग कराते हुए मतदान प्रक्रिया के हर पहलू को समझाया। इसके अंतर्गत मॉक पोल की प्रक्रिया, ईएसएमएस (ESMS) का उपयोग, विभिन्न प्रपत्रों की प्रविष्टि, तथा मतदान पदाधिकारियों के कर्तव्यों और दायित्वों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। डॉ. सिंह ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने मास्टर ट्रेनर्स को निर्देश दिया कि वे प्राप्त प्रशिक्षण को गंभीरता से आत्मसात करें और आगे विभिन्न प्रखंडों एवं मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित करने में इसका उपयोग करें।




जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी कहा कि मास्टर ट्रेनर्स का कार्य निर्वाचन की सफलता में अहम भूमिका निभाता है, क्योंकि इन्हीं के माध्यम से मतदान कर्मियों को सही दिशा-निर्देश मिलते हैं। उन्होंने मतदान के दिन मतदाताओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सावधानियों पर भी बल दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबंधित पदाधिकारियों के अलावा निर्वाचन कार्यालय के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।

