जिले के सभी प्रखंडों में 25 सितम्बर को एचपीवी टीकाकरण महाअभियान
9 से 14 वर्ष तक की बच्चियों को मिलेगा सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा कवच



न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार कार्यक्रम के तहत सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) टीकाकरण अभियान तेज़ी से चलाया जा रहा है। इस पहल के अंतर्गत जिले के सभी प्रखंडों के सरकारी विद्यालयों में 9 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं को एचपीवी के टीके लगाए जा रहे हैं।








जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विनोद प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग के सहयोग से सरकारी और निजी विद्यालयों में अब तक कुल 4852 बच्चियों को टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य बालिकाओं को भविष्य में सर्वाइकल कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचाना है। डॉ. सिंह ने अभिभावकों से विशेष अपील करते हुए कहा कि जिन बच्चियों की आयु 14 वर्ष पूरी होने के निकट है, उनके अभिभावक यह सुनिश्चित करें कि वे टीकाकरण अवश्य करवा लें। क्योंकि 14 वर्ष की आयु पार करने के बाद बच्चियां इस टीके से वंचित हो जाएंगी।




उन्होंने आगे बताया कि विद्यालयों में सरकारी डॉक्टरों के साथ-साथ शिक्षकों की टीम भी बच्चियों और उनके अभिभावकों की शंकाओं का समाधान करने और सही जानकारी उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है। जिला प्रशासन ने घोषणा की है कि 25 सितम्बर को एचपीवी टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा। इस दिन प्रत्येक प्रखंड के पांच-पांच सरकारी एवं निजी विद्यालयों में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में 9 से 14 वर्ष तक की सभी बालिकाओं को एचपीवी का टीका नि:शुल्क लगाया जाएगा।
अभिभावकों से अपील
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव का यह टीका बच्चियों के उज्ज्वल और स्वस्थ भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। इसलिए अभिभावक अपने बच्चों को समय पर शिविर में लाकर प्रशिक्षित डॉक्टरों से परामर्श लें और यह सुनिश्चित करें कि उनकी बेटी टीकाकरण से लाभान्वित हो।

