POLITICS

इटाढ़ी पीएचसी पर धरनारत आशा कर्मियों पर दमनात्मक कार्यवाई के खिलाफ माले ने निकाला आक्रोश मार्च

न्यूज विजन । बक्सर
अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर गई आशा कर्मियों पर प्रभारी द्वारा दमनात्मक रुख अख्तियार करने के खिलाफ भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने इटाढ़ी दुर्गा मन्दिर के पास से जुलूस निकाला। जो मुख्य मार्ग से होते हुए इटाढ़ी प्रखण्ड मुख्यालय के पास पहुँचा। जहाँ जुलूस सभा में तबदील हो गई। जुलूस में नारे लगाए जा रहे थे भाकपा माले जिन्दाबाद, आशाकर्मियों पर दमन करना बंद करें, धरना स्थल पर बिजली काटने व पानी से भिंगोने वाले कर्मी को मुअत्तल करो। हड़तालकर्मियों सम्मान व सुरक्षा की गारन्टी करें। तमाम संविदा पर बहाल कर्मियों को सरकारी कर्मी का दर्जा दो तथा सम्मानजनक वेतन दो।
सभा को सम्बोधित करते हुए माले नेताओं ने कहा कि लोकतंत्र पर चौतरफा हमला किया जा रहा है। कुछ मुट्ठी भर लोगों द्वारा संवैधानिक अधिकारों छीना जा रहा है। इसका जीता जागता नमूना इटाढ़ी सरकारी अस्पताल के समक्ष धरना पर बैठी आशाकर्मियों के साथ की गई बदसलूकी है। 24 जुलाई को आशाकर्मी अपने वाजिब मांगों को लेकर राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत धरना पर बैठी थी। प्रभारी चिकित्सक की गैर-हाजिरी में इटाढ़ी सरकारी अस्पताल के एक डाक्टर ने 23 जुलाई की 9 बजे रात में बिजली कनेक्शन काट दिया। धरना स्थल को पानी से भिंगो दिया। उसकी बदसलूकी इतने पर खत्म नहीं हुई। पुन: 24 जुलाई को चार चक्का गाड़ी से आशाकर्मियों को रौंदना चाहा। आशाकर्मी सजग हो गई फिर भी एक महिला को चोट आई और उसकी साड़ी भी फट गई। थाना में घटना सम्बंधित आवेदन दिया गया। मगर एफआईआर हुआ कि नहीं। पूरी घटना की जानकारी ली जा रही है। आगे माले नेताओं ने कहा कि अगर घटना को अंजाम देने वाले पर कानूनी कार्रवाई और आशाकर्मी की मांग पुरी नहीं होगी, तो भाकपा माले आन्दोलन को और तेज करेगी।
धरनास्थल पर भाकपा-माले के राज्य कमिटी सदस्य सह डुमरांव विधायक अजीत कुमार सिंह भी पहुंच गए और उन्होंने आशाकर्मियों की मांग के समर्थन में अपनी बातें रखीं। सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले के इटाढ़ी प्रखण्ड सचिव जगनारायण शर्मा, जिला कमिटी सदस्य राजदेव सिंह, प्रखण्ड कमिटी सदस्य राम कुमार राम, ललन राम, रामलखन राय, सोनालाल राम भिखारी राम, वगैरह-वगैरह लोगों ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button