राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिव्यांगता कार्यक्रम अंतर्गत सेमिनार का आयोजन



न्यूज़ विज़न। बक्सर
जननायक कर्पूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय के सभागार में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिव्यांगता कार्यक्रम के तहत एकदिवसीय सेमिनार का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता जितेंद्र कुमार ने मानसिक रोगों की गंभीरता, उनके कारण तथा समाधान पर विस्तार से जानकारी दी।








अधिवक्ता जितेंद्र कुमार ने कहा कि आज के समय में मानसिक रोगों की समस्या तेजी से बढ़ रही है। लोग अनजाने में तनाव, अवसाद, चिंता, असंतुलित जीवनशैली और नशे की प्रवृत्ति के कारण मानसिक रोग से ग्रसित हो जाते हैं। जानकारी के अभाव और सामाजिक बदनामी के डर से अधिकांश लोग समय रहते मानसिक चिकित्सक के पास नहीं जाते, जिसके कारण बीमारी गंभीर रूप ले लेती है। उन्होंने कहा कि विशेषकर युवा वर्ग नशे, शराब, ड्रग्स और नशीली पदार्थों की गिरफ्त में तेजी से फंसता जा रहा है। समय प्रबंधन की कमी, देर रात तक जागना, दिनचर्या का अभाव और अनुशासनहीनता भी मानसिक अस्वस्थता का प्रमुख कारण है। ऐसे में मानसिक स्वास्थ्य कक्ष ‘मन’ के माध्यम से युवाओं की नियमित काउंसलिंग कराकर उन्हें उचित उपचार और दिशा दी जानी चाहिए।




सेमिनार में छात्रों ने भी मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी अपनी-अपनी शंकाएँ और विचार साझा किए। इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक गणपति मंडल, प्रधानाचार्य कृष्ण अली अलबर्ट एवं पारा-लीगल कंचन कुमारी, संकाय सदस्य तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और युवाओं में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना तथा समाज में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करना था।

