पायल कम्युनिकेशन लेकर आया त्यौहार धमाका – हर मोबाईल खरीद पर उपहार और मिलेगा गोवा टूर का सुनहरा मौका



न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के नालबंद टोली, मेन रोड पाहवा होंडा के सामने एवं पुलिस चौकी जीप स्टैंड स्थित पायल कम्युनिकेशन ने इस त्यौहारी सीज़न ग्राहकों के लिए खास ऑफ़र और उपहारों की झड़ी लगा दी है। नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए यहां से हर खरीद पर आकर्षक गिफ्ट्स दिए जा रहे हैं।








यही नहीं, हर ग्राहक को मिलेगा लक्की ड्रा कूपन, जिसका ड्रॉ छठ पूजा के बाद निकाला जाएगा। इस लक्की ड्रा में विजेताओं को मिलेंगे शानदार पुरस्कार –
* प्रथम पुरस्कार: गोवा का हवाई यात्रा टूर
* द्वितीय पुरस्कार: एलईडी टीवी
* तृतीय पुरस्कार: वॉशिंग मशीन
* चौथा पुरस्कार: स्मार्ट मोबाइल फोन
* पाँचवाँ पुरस्कार: मिक्सर मशीन




इसके अलावा आयरन, डिनर सेट, ब्लूटूथ, पावर बैंक और लंच बॉक्स जैसे गिफ्ट भी तीन-तीन भाग्यशाली ग्राहकों को मिलेंगे। पायल कम्युनिकेशन के प्रोपराइटर धनु जी ने बताया कि इस स्कीम का मकसद त्यौहारों की खुशियों को दोगुना करना और ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव देना है।
वीडियो देखें :

