कुएं में लगा मोटर निकालने गए एक व्यक्ति की दम घुटने से मौत, दो अन्य बीमार
वर्षों से बंद पड़े कुएं में जहरीली गैस की जताई जा रही है आशंका



न्यूज़ विज़न। बक्सर
मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महदह गांव में रविवार को वर्षों से बंद पड़े कुएं में मोटर निकालने गए तीन ग्रामीण हादसे का शिकार हो गए गए। हादसे में एक व्यक्ति की डैम घुटने से मौत हो गई, जबकि दो लोगों की ऑक्सीजन की कमी से तबियत बिगड़ गयी। मृतक की पहचान जयप्रकाश कुशवाहा (54 वर्ष), पिता जदू कुशवाहा के रूप में हुई है। दो अन्य लोगों में अजय कुशवाहा (35 वर्ष) और यशवंत कुशवाहा (40 वर्ष) शामिल हैं।








ग्रामीणों के अनुसार, तीनों लोग गांव के ही पुराने कुएं में उतरे थे, तभी अचानक दम घुटने लगा। दम घुटने से जयप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों अन्य बेहोश होकर गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल रस्सी की मदद से दोनों को बाहर निकाला और सदर अस्पताल भेजा। वहां चिकित्सकों ने जयप्रकाश को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य दो इलाज के बाद घर लौट गए।




सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि लंबे समय से बंद पड़े कुएं में संभवतः जहरीली गैस जमा हो गयी होगी, जिसके कारण यह घटना घटी। जांच जारी है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही जिला परिषद प्रतिनिधि रिंकू यादव मौके पर पहुंच गए। परिजनों को सांत्वना देते हुए प्रशासन से आर्थिक मुआवजे की मांग की। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।

