कम्युनिटी एडवाइजरी बोर्ड की द्वितीय समीक्षात्मक बैठक संपन्न



न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिला स्वास्थ्य समिति बक्सर के सभाकक्ष में शनिवार को कम्युनिटी एडवाइजरी बोर्ड (Community Advisory Board) की द्वितीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला संचारी रोग पदाधिकारी सह जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. शालिग्राम पांडे ने की।








बैठक में बीएसएसीएस (BSACS) DIS डॉ. जितेंद्र कुमार लाल वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जयप्रभा ग्राम विकास मंडल टी.आई. प्रोजेक्ट, बक्सर की कार्यशैली, कार्य क्षमता और कार्य की रूपरेखा काफी सराहनीय है। उन्होंने बताया कि वे अब तक स्पॉट चेक के तहत जिले के 6 हॉटस्पॉट का दौरा कर चुके हैं और कई स्टेट होल्डर्स एवं नेटवर्क ऑपरेटरों से मुलाकात भी की है। इसके बाद परियोजना प्रबंधक नरेंद्र कुमार पांडे ने बैठक में अब तक की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने जानकारी दी कि पीएमपीएसई (PMPSE) में अब तक 50 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है। आगे बताया कि इस बैठक के उपरांत बैक चेक की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जिसके बाद अगला माइक्रो प्लान तैयार किया जाएगा और पीएमपीएसई सर्वे का कार्य भी प्रारंभ होगा।




बैठक में विभिन्न विभागों और परियोजनाओं से जुड़े अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इनमें एमओ आईसीटीसी डॉ. अमलेश कुमार, आईसीडीएस प्रतिनिधि शिव कृपाल दास, टी.आई. पीडी अशोक कुमार सिंह, मोहम्मद खालिद, टी.आई. क्लीनिक के डॉ. भी. कुमार सहित टी.आई. परियोजना के सभी स्टाफ एवं अन्य सामुदायिक सदस्य शामिल थे। बैठक का उद्देश्य एड्स नियंत्रण एवं संचारी रोग उन्मूलन से जुड़े कार्यों की समीक्षा करना, अब तक हुई प्रगति को साझा करना तथा आगे की कार्ययोजना तय करना रहा।

