OTHERS

 रक्तदान से ही है “ब्यूटीफुल लाइफ”, अमित मानसिंहका की स्मृति में महादान शिविर का हुआ आयोजन

अमित मानसिंहका की स्मृति में नेशनल वॉलेंटरी ब्लड डोनेशन डे पर "ब्लड" संस्था की सहभागिता, युवाओं ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान और जागरूकता अभियान में लिया हिस्सा

न्यूज़ विज़न। बक्सर
ब्यूटीफुल  लाइफ ऑनली ऑन डोनेटिंग ब्लड बक्सर द्वारा गुरुवार को स्मृति शेष अमित मानसिंहका के जन्मदिन पर भारत सरकार के “नेशनल वॉलेंटरी ब्लड डोनेशन डे” के तहत आयोजित “नेशन वाइड मेगा वॉलंटरी ब्लड डोनेशन ड्राइव” को बल देते हुए महादान शिविर और रक्तदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत सुबह 10 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन ब्यूटीफुल लाइफ ओनली ऑन डोनेटिंग ब्लड द्वारा मध्य लोहंदी भवन, आर एन पथ,  नगर परिषद के पीछे मे किया गया। जिसका उद्घाटन रेडक्रॉस के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल, पंजाब नेशनल बैंक के सीनियर मैनेजर सतीश कुमार, दुर्गा प्रसाद मानसिंहका द्वारा किया गया l जिसमे रेडक्रॉस के ब्लड बैंक प्रभारी सचिन कुमार, सचिव श्रवण तिवारी, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, अनिल मानसिंका, पंकज मानसिंहका, सुशील मानसिंहका, मनोज जायसवाल, शुभम मानसिंहका, महेश भौतिका, सतेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, रो. प्रिंस कुमार, पिंटू कुमार  उपस्थित रहे l

 

स्मृति शेष अमित मानसिंहका के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में चार रक्तवीरांग्ना अनु मानसिंहका, शिवानी मानसिंहका, प्रीति देवी, शिवानी देवी समेत कुल 30 रक्तवीरो ने रक्तदान किया जिसमे सुमित मानसिंहका, प्रभा रंजन, प्रविवरंजन, सत्यम अग्रवाल, अनुराग केजरीवाल, आयुष केशरी, गौरव जयसवाल, सोनू कुमार गुप्ता, सनी गोयल, राकेश गोयल, नीरज मानसिंहका, विनय साहनी, सोनू कुमार चौधरी, ओम वर्मा, चन्दन चौधरी, सौरभ बजाज, अजित कुमार गुप्ता, सक्षम केजरीवाल आदित्य केजरीवाल, कृष्णा कुमार, राम संकर साहू, राम बाबू जयसवाल, सचिन कुमार, विकाश चौधरी, भारत चौधरी, सुग्रीव चौधरी ने रक्तदान किया। ब्लड  बक्सर के सुमित मानसिंहका ने बताया की रक्तदान प्रक्रिया में कुछ जाँच होती है जो एक व्यक्ति के स्वास्थ को दर्शाती है जिसे यदि साल में 1 या 2 बार भी कोई रक्तदान करता है तो उसकी स्वास्थ की स्तिथि सामने आजाती है l चुकी स्वास्थ के क्रम ने खून जाँच प्राथिमक जाँच होती है l अतः हमलोग निवेदन करते है की युवा बढ़ चढ़ कर रक्तदान जीवनदान करे ताकि रक्तदाता की भी स्वास्थ की जाँच हो जाए l

 

वही ब्लड  के उपाध्यक्ष रवि शंकर शर्मा ने बतया की ब्लड का यह इस माह मे पहला कैंप है और भारत सरकार के नेशनल ब्लड डोनेशन ड्राइव के सपोर्ट मे दूसरा कैंप 21 सितम्बर रविवार को आरा,भोजपुर में होना निश्चित हुआ है इक्छुक युवा युवती हमे कॉल कर के रजिस्ट्रेशन करा सकती है हमारा नंबर है 8804433322, हमारे ऑनलाइन लिंक https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeeRaN5oJuCMgXpDvYrUnbu0d_HdCqDJej0vHV56mGkYwHjng/viewform?usp=dialog के माध्यम से या इ रक्तकोस पोर्टल से भी स्वयं कर सकते है l


ब्लड के संचालक प्रियेश ने सभी का हार्दिक अभिनन्दन एवं आभार देते हुवे बोले की हमलोग द्वारा  “शुभारंभ – नई सोच , नई परंपरा ” में हम लोग सभी शुभ अवसर में नया खून, नई सोच के साथ हमलोग रक्तदान की परंपरा की शुरुआत करने की प्रयत्न कर रहे है। जिससे खून की जो कमी है ब्लड बैंक में पूरा किया जा सके। आज के रक्तदान शिविर में पंजाब नेशनल बैंक का विशेष सहयोग रहा, इंद्रलोक वाणी एवं माखन भोग हीरो के सौजन्य से मोमेंटो, ब्लड बक्सर  द्वारा सर्टिफिकेट देकर रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। इस शिविर को सफल बनाने में ब्लड बक्सर के प्रभा रंजन, नसीम नायक, रवि रंजन पांडेय, राजा  बाबू , कुमार गौरव, सुमेघा कुमारी, निशा कुमारी तथा ब्लड बैंक के  चन्दन कुमार, संतोष कुमार, अनुराग कुमार, मुकेश  कुमार आदि एवं पीएनबी बैंक,  इंद्रलोक वाणी रेडियो केंद्र, पी पी रोड, माखन भोग हीरो स्टेशन  रोड का  विशेष योगदान रहा है ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button