47 अभ्यर्थियों को मिली अनुकम्पा पर नियुक्ति
जिला प्रभारी मंत्री नितिन नविन ने किया नियुक्ति पत्र का वितरण



न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले में शिक्षा विभाग से जुड़े दिवंगत कर्मियों के परिजनों को आखिरकार लंबे इंतजार के बाद राहत मिली है। सोमवार को जिला अतिथि गृह के सभागार कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री सह पथ निर्माण विभाग मंत्री नितिन नविन ने कुल 47 अभ्यर्थियों को अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया।








इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार का यह निर्णय उन परिवारों के लिए संबल है, जिनके घर का सहारा रहे शिक्षक या शिक्षकेत्तर कर्मी सेवा काल में ही असामयिक निधन का शिकार हो गए। सरकार ने उनके आश्रितों को विद्यालयों में लिपिक एवं परिचारी के पद पर नियुक्त कर जीवनयापन की दिशा में मदद पहुंचाने का काम किया है। कुल चयनित अभ्यर्थियों में विद्यालय लिपिक के पद पर चयनित अभ्यर्थी : 46 एवं विद्यालय परिचारी के पद पर चयनित अभ्यर्थी : 07 है। वही मंत्री ने बताया कि इनमें से 06 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हालिया बक्सर भ्रमण के दौरान ही सौंप दिए गए थे। शेष अभ्यर्थियों को आज औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है।




कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी व जनप्रतिनिधि
नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में जिलाधिकारी विद्यानंद सिंह, उप विकास आयुक्त चौधरी, जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन समेत शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। मंत्री नितिन नविन ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के साथ-साथ कर्मियों और उनके आश्रितों के हित में संवेदनशील कदम उठा रही है। अनुकम्पा नियुक्ति व्यवस्था से दिवंगत कर्मियों के परिवारों को आर्थिक सहारा मिलेगा और वे सम्मानजनक जीवन जी सकेंगे।

