जिले में पुलिस पदाधिकारियों का बड़ा तबादला, 15 थानों में मिले नए प्रभारी
अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था को मजबूती देने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ने जारी किया आदेश



न्यूज़ विज़न। बक्सर
हाल ही में डीआईजी स्तर से हुए व्यापक पैमाने के तबादलों के बाद जिले के कई थानों पर प्रभारी पदाधिकारी का पद रिक्त हो गया था। इससे स्थानीय स्तर पर पुलिसिंग और कानून-व्यवस्था की स्थिति प्रभावित हो रही थी। ऐसे में जिले में सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने बड़ा कदम उठाया है।








एसपी ने जिले के 15 थानों में नए प्रभारी पदाधिकारियों की नियुक्ति की है और सभी को 24 घंटे के भीतर योगदान देने का आदेश दिया है। प्रशासन का मानना है कि इस कदम से जिले की पुलिसिंग को नई दिशा मिलेगी और अपराध नियंत्रण के प्रयासों में तेजी आएगी। जिन पुलिस पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी मिली है इसमें :-
* बृजेश कुमार – ब्रह्मपुर थाना
* मनीष कुमार शर्मा – एससी-एसटी थाना
* अंकुश कुमार मंडल – सिकरौल थाना
* निवास कुमार – राजपुर थाना
* कुसुम कुमार केसरी – नावानगर थाना
* माधुरी कुमारी – कोरानसराय थाना
* चंदन कुमार – नया भोजपुर थाना
* अभिषेक पांडेय – रामदास राय का डेरा
* पूजा कुमारी – तिलक राय का हाता
* सुरेंद्र बैठा – नैनीजोर थाना
* अजय कुमार – चक्की थाना
* संदीप कुमार राम – कृष्णब्रहम थाना
* नेहा कुमारी – मुरार थाना
* संतोष कुमार एवं अनिल कुमार पासवान – संयुक्त रूप से सोनवर्षा थाना




एसपी कार्यालय से जारी आदेश में साफ कहा गया है कि सभी नवपदस्थापित पुलिस पदाधिकारी 24 घंटे के भीतर अपने-अपने थानों में योगदान सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक ने उम्मीद जताई है कि नए प्रभारी अधिकारी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा से करेंगे और थानों में बेहतर कानून-व्यवस्था स्थापित करेंगे।
तबादले से क्या बदलेगा?
जानकारों का कहना है कि लंबे समय से कई थानों पर प्रभारी अधिकारी की कमी से अपराध नियंत्रण की गति धीमी हो गई थी। अब नए अधिकारियों के कार्यभार संभालने के बाद थानों में पुलिसिंग तेज होगी, अपराधियों पर नकेल कसने की रणनीति मजबूत होगी और आम जनता की शिकायतों का त्वरित निपटारा संभव हो सकेगा। स्थानीय लोगों ने भी उम्मीद जताई है कि नए प्रभारी अधिकारियों के आने से थानों की कार्यशैली में सुधार होगा और जनता को बेहतर पुलिस सेवा मिलेगी।

