एमवी कॉलेज में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में पायल ने मारी बाजी
छात्रों की रचनात्मकता और कलात्मक प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन



न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के मानव सभागार में सोमवार को महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा एक भव्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों की रचनात्मकता और कलात्मक प्रतिभा को मंच प्रदान करना था।








कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह ने की। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ प्राध्यापक शामिल थे, जिनमें भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सैकत देबनाथ, संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. रवि प्रभात, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. राशबिहारी शर्मा, हिंदी विभाग के प्रोफेसर डॉ. श्वेत प्रकाश और इतिहास विभाग के प्रोफेसर डॉ. वीरेंद्र कुमार शामिल थे। इस प्रतियोगिता में कुल 35 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से शीर्ष पाँच प्रतिभागियों का चयन किया गया। चयनित विजेताओं में प्रथम स्थान : पायल कुमारी, द्वितीय स्थान: अनन्या कुमारी, तृतीय स्थान: अभिषेक कुमार मिश्रा, चतुर्थ स्थान: आशीष कुमार पांडे, पंचम स्थान: आंचल कुमारी शामिल है।




सभी पाँचों विजेताओं को एनएसएस इकाई की ओर से स्मृति चिन्ह के रूप में एक धार्मिक एवं पौराणिक तस्वीर, एक फाइल और एक पेन प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त, सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन एनएसएस पदाधिकारी डॉ. वीरेंद्र प्रसाद ने किया। समापन में, इतिहास विभाग के प्रोफेसर डॉ. वीरेंद्र कुमार ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अनेक शिक्षक, जैसे जंतु विभाग की डॉ. शशिकला, दर्शनशास्त्र विभाग के अशोक सर, अर्चना पांडे, अंग्रेजी विभाग की प्रीति मौर्या, रसायन शास्त्र विभाग के डॉ. रवि ठाकुर, गणित विभाग के प्रोफेसर डॉ. राकेश तिवारी और मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ. सुजीत कुमार, डॉ. योगर्षि राजपूत, डॉ. इसरार आलम भी उपस्थित रहे। यह प्रतियोगिता छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय रही और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

